मनोज पांडे, विदिशा। देश के तीन महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और मिजोरम में पूर्व राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी ( former Governor Aziz Qureshi) के विवादित बयान से राजनीति गरमा चुकी है। दरअसल, पूर्व राज्यपाल ( former Governor Aziz Qureshi) ने विदिशा जिले की तहसील लटेरी में आयोजित जिला स्तरीय अल्पसंख्यक सद्भावना सम्मेलन में अपनी ही कौम के बीच ऐसे भाषण दिए हैं, जो साल 2023मे आने वाले चुनाव में असर जरूर डाल सकता है।
पूर्व राज्यपाल ( former Governor Aziz Qureshi) और मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी के 2020 में अध्यक्ष रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने अपने भाषणों में ताल ठोकते हुए कांग्रेस को भी चेता दिया है कि अगर उन्हें पार्टी हटाती है तो हटा दें। वह अपनी कौम के लोगों में यह बोलते देखे गए की तुम लोगों को मुसलमान वोट क्यों दें। ना तुम नौकरी देते हो ना ही सी नेवी पुलिस में लेते हो, आखिर मुसलमान किसी के गुलाम नहीं है। पूर्व राज्यपाल (former Governor Aziz Qureshi) ने तो यहां तक कह दिया है की नेहरू के बारिश आज धार्मिक यात्राएं निकलते हैं जय बोलते हैं। गर्व से कहो मैं हिंदू हूं और पीसीसी के दफ्तर में मूर्तियां बैठाते हैं। यह डूब मरने की बात है।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री दीपचंद यादव भी मौजूद थे। पूर्व राज्यपाल (former Governor Aziz Qureshi) ने कहा कि हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे। आप हमारे घर-बाजार जला दो, उनकी दुकाने जला दो उनकी माओं की बेइज्जती करो, बच्चों को यतीम कर दो, तुम सुहागनो की मांग का सिंदूर पोंछ दो। हमारी बहिनों के हाथों की चूड़ियां तोड़ दो, हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे, लेकिन जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने हाथो में चूड़ियां नही पहन रखीं। 22 करोड़ में से एक करोड़ दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई हर्ज नहीं। कुछ कांग्रेस के लोग आज बात करते हैं हिंदुत्व की धार्मिक यात्राओं की जय गंगा मैया की जय नर्मदा मैया की यह बड़े शर्म की बात है। डूब मरने की बात है।
पूर्व राज्यपाल ने (former Governor Aziz Qureshi) कहा कि मुझे कोई डर नहीं निकाल देना पार्टी से। नेहरू के वारिश कांग्रेस के लोग आज धार्मिक यात्राऐं निकालते हैं जय बोलते हैं, गर्व से कहो में हिंदू हूं, पीसीसी के दफ्तर में मूर्तियां बिठाते हैं ये डूब मारने की बात है। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी ने सख्त लहजे में कहा देश की सारी पार्टियां जिसमें कांग्रेस को भी मैं शामिल करता हूं, उनसे मैं कहना चाहता हूं वह अच्छी तरह समझ ले मुसलमान आपका गुलाम नहीं है जो आप हुक़्म दें और आपके हुक़्म की तामील कर दी जाए। मुसलमान क्यों वोट दे आपको नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं फिर क्यों वोट तो दे मुसलमान आपको।
ज्ञात हो कि अज़ीज़ कुरैशी उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश सहित मिजोरम के राज्यपाल रहें हैं, उन्हें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 24 जनवरी 2020 को मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किया गया था। अजीज कुरेशी ने जनवरी से मार्च 2015 तक मिजोरम के 15वें राज्यपाल के रूप में कार्य किया था। इसके अलावा उन्होंने पहले उत्तराखंड के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया था और उन्हें एक महीने के लिए उत्तर प्रदेश का राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) भी नियुक्त किया गया था। 1973 में उन्होंने मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया था।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
5 hours agoGwalior News : उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलने पर…
12 hours agoKatni Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो…
13 hours ago