Congress leader Ashok Jain assaulted with Kharcha over land dispute
This browser does not support the video element.
Congress leader Ashok Jain assaulted with Kharcha over land dispute: विदिशा। जिले की तहसील सिरोंज में एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जो खर्चा के नाम से चर्चित हैं, उनका पूरा नाम अशोक जैन खर्चा है। वह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राज सभा सांसद दिग्विजय सिंह के बहुत करीबी हैं। उनके साथ मारपीट और कुर्सी से बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल हुआ है। मामला जमीनी विवाद को लेकर है, इसको लेकर सिरोंज थाना में 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
सिरोंज में कांग्रेस नेता अशोक जैन खर्चा की जमीन विवाद में पिटाई हो गई है। पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोग अशोक जैन को रस्सी से बांधकर पीटते हुए नज़र आ रहे है। अशोक जैन खर्चा की रिपोर्ट पर 4 लोगों के खिलाफ धारा 294,323,506,427 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सूत्र बताते है कि कुछ साल पहले राकेश गोहिल, चक्रेश व आलोक जेन कोठा को एक प्लाट अशोक जैन ने बेचा था, जिसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी है। उस प्लाट पर खरीददार कब्जा लेकर टीन शेड करना चाहते है, मगर अशोक जैन इन लोगों को बेचे गए प्लाट पर कब्जा नहीं लेने दे रहे। इसी कारण यह मारपीट हुई है। सूत्रों के अनुसार यह जमीन 40 लाख में खरीदी गई थी, जिसकी आज कीमत करोड़ों में हो गई है। IBC24 से मनोज पांडे की रिपोर्ट