Complaint against BMO in charge of Sironj government hospital

Vidisha News: ‘आज मेरा जन्मदिन है, मैं नहीं आ सकता..’ बर्थडे पार्टी मनाने में मशगूल रहे प्रभारी BMO, जिंदगी और मौत से लड़ता रहा मरीज

बर्थडे पार्टी मनाने में मशगूल रहे प्रभारी बीएमओ Complaint against BMO in charge of Sironj government hospital

Edited By :  
Modified Date: June 8, 2023 / 05:32 PM IST
,
Published Date: June 8, 2023 5:31 pm IST

विदिशा। जिला मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाएं कितनी चरमरा चुकी है इसका सबसे बड़ा उदाहरण सिरोंज के शासकीय अस्पताल का सामने आ रहा है, जहां अस्पताल में मरीज परेशान हैं। गर्भवती महिलाएं जमीन पर लेटी है और उनके परिजन खुद स्ट्रेचर पर ले जाते दिख रहे हैं, लेकिन यहां के प्रभारी बीएमओ डॉ अमित भेदिया अपने जन्मदिन की पार्टी मनाने में मशगूल है। गौरतलब है कि अभी 2 दिन पहले ही भोपाल कमिश्नर ने विदिशा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था तो भारी अव्यवस्था और अंधेर गर्दी का सामना उन्होंने किया और तत्काल ही उन्होंने 2 कर्मचारियों को सस्पेंड किया था, लेकिन लगता नहीं है की विदिशा की स्वास्थ्य सुविधाओं की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है वह धरती का भगवान अपनी पार्टी-शार्टी में मशहूर है।

Read More: विवादों में आया मरीन ड्राइव, भाजपा ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए वजह 

मामला कलेक्टर के संज्ञान में आने पर उन्होंने कहा कि सीएमएचओ से जांच कराकर उचित कार्यवाही करने की बात कही। बता दें कि विदिशा जिले के सिरोंज के शासकीय अस्पताल का यह पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी यह अस्पताल और उसकी व्यवस्थाएं विवादों से घिरी रही है। इसे लेकर भाजपा के सिरोंज विधायक भी जिले के अधिकारियों से लेकर ऊपर के अधिकारियों तक अपनी शिकायतें भेजते रहे हैं, लेकिन हकीकत जो सामने आई वह धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर पर प्रश्नचिन्ह तो अवश्य लगाती है। विदिशा जिले की तहसील सिरोंज के शासकीय अस्पताल के प्रभारी बीएमओ डॉ अमित भेदिया अपने जन्मदिन की पार्टी मनाने में मशगूल थे।

Read More: शख्स को चचेरे भाई के साथ ऐसा काम करना पड़ा भारी, मिली आजीवन कारावास की सजा

 

पीड़ित मरीज के परिजन की माने तो उनका मरीज जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा था और इसी के चलते उन्होंने डॉ अमित भेदिया को फोन लगाया कि उनका मरीज बीमार है, तब डॉक्टर अमित भेदिया ने कहा कि वह अपने जन्मदिन की पार्टी मना रहे हैं इसलिए नहीं आ सकते हैं। पीड़ित मरीज के परिजन ने आक्रोशवश जन्मदिन की पार्टी के खुद ही वीडियो बना लिया, जहां फिल्मी गीत की धुने चल रही थी और मरीज के परिजन खुद ही स्ट्रेचर पर मरीज को ले जाते दिखे। पार्टी मनाते समय खान पीन के बर्तन भी अस्पताल के कॉरिडोर में रखे हुए हैं।

पीड़ित मरीज के परिजन की माने तो ना तो वहां वार्ड बाय थे, ना ही नर्स थी और ना ही किसी प्रकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं थी। मजबूरीवश वह अपने परिजनों को विदिशा लेकर आए। जब पूरा मामला कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने कहा कि वो सीएमएचओ से इसकी जांच करवाएंगे और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई करेंगे। IBC24 से मनोज पांडे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 
Flowers