विदिशा। Vidisha News: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस हादसे के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई है। इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।
दरअसल, विदिशा जिले के हरिपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जहां हर्ष फायरिंग के दौरान 5 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से एक 12 साल के बच्चे को भी गोली लगी है। बताया गया कि, घटना विदाई कार्यक्रम के दौरान हुई है, जब किसी ने हर्ष फायरिंग के दौरान गोली चला दी।
Vidisha News: हादसे के बाद घायलों को तुरंत गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना आनंदपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।