Farmers of Vidisha upset due to heavy rains : विदिशा। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का कहर बरकरार है। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में लगातार तेज बारिश हो रही है जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। इसी बीच विदिशा जिले की तहसील ग्यारसपुर में बीती रात्रि से लगातार जारी बारिश ने मानव सबकुछ तबाह कर के रख दिया है। यहां के किसानों की माने तो ग्राम पंचायत ने गांव में तालाब की पार नहीं बनाने के कारण तालाब फूट गया है जिसके कारण खेतों में खड़ी धान की फसलें वह चुकी हैं और जो बची हैं। उन खेतों में तालाब जैसे नजारे दिखाई दे रहे हैं कुल मिलाकर सब कुछ बर्बाद हो चुका है। प्रशासन से किसानों की यही मांग और गुहार है कि जल्द से जल्द निरीक्षण करा कर उचित मुआवजा देने की राहत प्रदान करें जिससे अगली फसल को तैयार करने की कोशिश की जाए गौरतलब है कि जिले में भारी बारिश के चलते यही हाल सिरोंज और कुरवाई क्षेत्र का भी है।
Farmers of Vidisha upset due to heavy rains : ग्यारसपुर तहसील में बीती रात भारी बारिश के चलते किसानों की धान की फसलें भारी बारिश में बह गई है। यहां के तालाब में पार नहीं बनाने से तालाब फूट चुका है और जिस का सारा पानी खेतों में घुस गया है भारी तेज बहाव के चलते धान की खड़ी की खड़ी फसलें पानी के साथ बह गई हैं और जो कुछ बची हैं वह पूरी तरीके से जलमग्न हैं।
किसानों के मुताबिक तालाब की मोरी खुली हुई है जिसके चलते हमारी 50 से 60 प्रतिशत फसलें 15 से 20 बीघा खेत की पानी के बहाव में बह गई है । धान की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। ग्यारसपुर क्षेत्र में लगातार देर रात से हो रही बारिश से हमारी फसले खराब हो गई हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि हमारी फसलों का निरीक्षण कर हमें उचित मुआवजा प्रदान करने की कृपा करें।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
4 hours agoअदालत ने भोपाल गैस त्रासदी में जीवित बचे लोगों के…
10 hours agoदिग्विजय सिंह ने मेरे पिता पर निशाना साधा, अब मुझ…
11 hours ago