Farmers of Vidisha upset due to heavy rains

Vidisha News : भारी बारिश से जिले के किसान हुए परेशान, फसलें हुई चौपट, प्रशासन से कर रहे मुआवजे की मांग

Farmers of Vidisha upset due to heavy rains: ग्यारसपुर तहसील में बीती रात भारी बारिश के चलते किसानों की धान की फसलें भारी बारिश में बह गई है।

Edited By :  
Modified Date: July 15, 2023 / 06:41 PM IST
,
Published Date: July 15, 2023 6:41 pm IST

Farmers of Vidisha upset due to heavy rains : विदिशा। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का कहर बरकरार है। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में लगातार तेज बारिश हो रही है जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। इसी बीच विदिशा  जिले की तहसील ग्यारसपुर में बीती रात्रि से लगातार जारी बारिश ने मानव सबकुछ तबाह कर के रख दिया है। यहां के किसानों की माने तो ग्राम पंचायत ने गांव में तालाब की पार नहीं बनाने के कारण तालाब फूट गया है जिसके कारण खेतों में खड़ी धान की फसलें वह चुकी हैं और जो बची हैं। उन खेतों में तालाब जैसे नजारे दिखाई दे रहे हैं कुल मिलाकर सब कुछ बर्बाद हो चुका है। प्रशासन से किसानों की यही मांग और गुहार है कि जल्द से जल्द निरीक्षण करा कर उचित मुआवजा देने की राहत प्रदान करें जिससे अगली फसल को तैयार करने की कोशिश की जाए गौरतलब है कि जिले में भारी बारिश के चलते यही हाल सिरोंज और कुरवाई क्षेत्र का भी है।

read more : Rain Alert : घटने लगा यमुना का जलस्तर, राजधानी सहित इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने दी ये अहम जानकारी 

Farmers of Vidisha upset due to heavy rains : ग्यारसपुर तहसील में बीती रात भारी बारिश के चलते किसानों की धान की फसलें भारी बारिश में बह गई है। यहां के तालाब में पार नहीं बनाने से तालाब फूट चुका है और जिस का सारा पानी खेतों में घुस गया है भारी तेज बहाव के चलते धान की खड़ी की खड़ी फसलें पानी के साथ बह गई हैं और जो कुछ बची हैं वह पूरी तरीके से जलमग्न हैं।

read more : बैज के शपथ के बाद गरजे CM भूपेश, कहा PM और केंद्रीय मंत्री झूठ बोलकर गए हैं, हमारी लड़ाई उन्ही से..

किसानों के मुताबिक तालाब की मोरी खुली हुई है जिसके चलते हमारी 50 से 60 प्रतिशत फसलें 15 से 20 बीघा खेत की पानी के बहाव में बह गई है । धान की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। ग्यारसपुर क्षेत्र में लगातार देर रात से हो रही बारिश से हमारी फसले खराब हो गई हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि हमारी फसलों का निरीक्षण कर हमें उचित मुआवजा प्रदान करने की कृपा करें।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers