ग्वालियर: firing with illegal weapons जिले में पंचायत और निकाय चुनावों के चलते आचार संहिता प्रभावी है, तो पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के दावे कर रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
firing with illegal weapons सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों से फायरिंग का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें 6 बदमाश एक घर को निशाना बनाते दिखे जा रहे हैं। ये बदमाश केवल फॉयरिंग ही नहीं, बल्कि पत्थरों से भी हमले करते नजर आए। वहीं, वीडियो के सामने आने के बाद दावा किया गया कि ये वीडियो ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के पीतमपुर कॉलोनी का है।
Read More: शिवसेना…संकट…सबक…भारी पड़ी बंद कमरे की सियासत! सीएम उद्धव ठाकरे ने कहां की चूक?
घटना जिले के शक्ति RO प्लांट के सामने की है। शक्ति RO प्लांट के संचालक अभिषेक कुशवाह ने इसकी शिकायत थाने में की थी, और शिकायत में बताया कि बीते 17 जून को उनके प्लांट के सामने गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद 18 जून को उसके प्लांट के बाहर फॉयरिंग की गई।
इधर, पुलिस आदर्श आचार संहिता का हवाला दे रही है, और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लाइसेंसी हथियारों को जमा करवा रही है। लेकिन, अवैध हथियारधारी अब भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं।
Read More: दागी पर दंगल! राजनीति में अपराधीकरण को कौन दे रहा बढ़ावा?