Reported By: Nasir Gouri
,ग्वालियर। 60th Foundation Day of Jiwaji University : ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय के 60वें स्थापना दिवस के मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जीवाजी राव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री तुलसी सिलावट सहित कई विश्वविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भावुक और मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला है।
धनखड़ ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को, मुख्यमंत्री नही, बल्कि मनमोहक मुख्यमंत्री कहा। इसके बाद वे भावुक हो गए। धनखड़ ने कहा कि आज का दिन मैं कभी नही भूलूंगा, क्योंकि सिंधिया परिवार की थ्री जनरेशन जो देश की राजनीति में है, लगातार संसद में बनी हुई है। मैं जब राजनीति में था। तब मुझे अंदाज नहीं था, राजमाता सिंधिया का आशीर्वाद मुझे कहां तक ले जाएगा।
वहीं उन्होनें कहा कि माधवराव उनके अच्छे मित्र थे, वे माधव भगवान के उप नाम है। वे किसी भी मंत्रालय में गए, अमिट छाप छोड़ गए है, उनका आकर्षण शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है। विधि की रचना अजीब होती है, माधव की ज्योति को अब मैं महसूस कर रहा हूं। इसके साथ ही उन्होनें कहा मैं उस महापुरुष की प्रतिमा का अनावरण किया है, जिसने शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग, अलख जगाई है।
वहीं, डॉ मोहन यादव, मुख्यमंत्री ने जिओ साइंस म्यूजियम ओर जीवाजी विश्वविधालय के मूर्ति अनावरण को लेकर कहा ये अपने आप बड़ा काम है, भूविज्ञान के क्षेत्र में पृथ्वी को लेकर जो चीजें दर्शाई गई है, भूगर्वीय घटना बताई गई है। वहीं कहा, जीवाजी राव सिंधिया ने भी देश की अलग अलग यूनिवर्सिटी में कुलाधिपति की भूमिका निभाई है, आज मैंने उनकी प्रतिमा का अनावरण किया है, काफी हर्ष का विषय है।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरे लिए भावुक झण है, उप राष्ट्रपति से मेरे स्वर्गीय पिताजी के संबंध थे। आपके नेतृत्व में ओर पीएम मोदी के काल में एक नए युग की शुरुआत हो रही है, मेरे अजुबा दादा मध्य भारत के प्रमुख ने जीवाजी विश्वविद्यालय की शुरुआत की थी। 250 एकड़ में शुरू की थी, राजमाता ने भूमिपूजन किया था। ये केवल ध्यान, ज्ञान का केंद्र नहीं है, बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा जगत का संस्थान बन गया है, जो बीज 60 साल पहले बोया था, वो बट वृक्ष के रूप से तब्दील हो गई है, सीएम के मार्गदर्शन में देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में शामिल हो गई है।
Follow us on your favorite platform: