MP News : चुनाव समिति की बैठक के बाद वीडी शर्मा का बड़ा बयान, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर कही ये बात

MP News : चुनाव समिति की बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 03:55 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 03:55 PM IST

भोपाल। MP by-election Update : मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीजेपी जोरशोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है। उपचुनाव को लेकर चुनाव समिति की बैठक हुई है। जिसमें बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है। बता दें कि विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव है। दोनों उपचुनावों को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। आज पैनल बनाकर दिल्ली भेज दिए जाएंगे।

read more : Uddhav Thackeray admitted to Hospital : पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को अचानक किया गया अस्पताल में भर्ती, पत्नी रश्मि ठाकरे भी मौजूद, डॉक्टर ने बताई ये बीमारी 

वहीं सदस्यता अभियान को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि संगठन के महापर्व सदस्यता अभियान का 15 अक्टूबर को समापन है। बृज बिहारी पटेरिया और प्रदीप लारिया से चर्चा होने पर कहा कि विधायक से बातचीत और संवाद करना एक प्रक्रिया है। एमपी बीजेपी देश में इतिहास बनाने जा रही है। सक्रिय सदस्य बनाने की शुरुवात होगी।

 

वीडी शर्मा ने जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि जबसे बीजेपी की सरकार बनी तबसे कोई कानून से नहीं बचा। केवल एमपी को करना है। जीतू पटवारी के पास लोग भी नहीं हैं। बीजेपी की सरकार है, केवल मध्य प्रदेश की विकास की उड़ान है।

 

वहीं मल्लिकार्जुन खरगे के अर्बन नक्सल वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस की यह चुनाव में हार की खोज है। यह मल्लिकार्जुन खरगे की हताशा और निराशा है। उनके नेता राहुल गांधी को जनता ने नकार दिया है। यह कांग्रेस की खीज है जो अब सामने आ रही है

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो