भोपाल। MP by-election Update : मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीजेपी जोरशोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है। उपचुनाव को लेकर चुनाव समिति की बैठक हुई है। जिसमें बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है। बता दें कि विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव है। दोनों उपचुनावों को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। आज पैनल बनाकर दिल्ली भेज दिए जाएंगे।
वहीं सदस्यता अभियान को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि संगठन के महापर्व सदस्यता अभियान का 15 अक्टूबर को समापन है। बृज बिहारी पटेरिया और प्रदीप लारिया से चर्चा होने पर कहा कि विधायक से बातचीत और संवाद करना एक प्रक्रिया है। एमपी बीजेपी देश में इतिहास बनाने जा रही है। सक्रिय सदस्य बनाने की शुरुवात होगी।
वीडी शर्मा ने जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि जबसे बीजेपी की सरकार बनी तबसे कोई कानून से नहीं बचा। केवल एमपी को करना है। जीतू पटवारी के पास लोग भी नहीं हैं। बीजेपी की सरकार है, केवल मध्य प्रदेश की विकास की उड़ान है।
वहीं मल्लिकार्जुन खरगे के अर्बन नक्सल वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस की यह चुनाव में हार की खोज है। यह मल्लिकार्जुन खरगे की हताशा और निराशा है। उनके नेता राहुल गांधी को जनता ने नकार दिया है। यह कांग्रेस की खीज है जो अब सामने आ रही है