भोपाल: MP News सिक्किम के नॉर्थ इलाके में एलएसी (भारत-चीन बार्डर) के पास गुरुवार को दर्दनाक सड़क हुआ। जहां भारतीय सेना का ट्रक गहरी खाई 700 से 800 फीट गहरी खाई में गिर गया। जिसमें ट्रक में सवार चार जवान शहीद हो गए। शहीद हुए जवान में कटनी जिले के युवा सैनिक प्रदीप पटेल भी शामिल थे, जो सेना में ड्राइवर के पद में तैनात थे।
MP News घटना को लेकर मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद वीडी शर्मा प्रदीप पटेल के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने प्रदीप पटेल के परिवार से फोन पर चर्चा कर शोक वक्त किया। वीडी शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘मेरे संसदीय क्षेत्र के विजराघवगढ़ विधानसभा के हरदुआ गाँव के वीर सपूत प्रदीप पटेल का सिक्किम के पाक्योंग में एक सड़क दुर्घटना में वीरगति प्राप्त होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएँ हैं।’
आपको बता दें कि सेना के शहीद जवान प्रदीप पटेल पिता बैसाखू पटेल विजयराघवगढ़ विधानसभा के हरदुआकलां निवासी थे। जिनकी सड़क हादसे में हुई मौत की सूचना लगते ही पूरे गांव में मातम छा गया है। बता दें पूरा हादसा उस समय हुआ जब सेना की गाड़ी पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले में सिल्क रूट से होते हुए ज़ुलुक की ओर बढ़ रही थी। तभी पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे और वाहन खाई में गिर गया। जिसमें चार जवान शहीद हो गए।
मेरे संसदीय क्षेत्र के विजराघवगढ़ विधानसभा के हरदुआ गाँव के वीर सपूत श्री प्रदीप पटेल का सिक्किम के पाक्योंग में एक सड़क दुर्घटना में वीरगति प्राप्त होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएँ हैं।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) September 5, 2024