MP News: सिक्किम सड़क हादसे में कटनी का प्रदीप पटेल भी शामिल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जताया दुख, परिवार को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

MP News: सिक्किम सड़क हादसे में कटनी का प्रदीप पटेल भी शामिल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जताया दुख, परिवार को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

  •  
  • Publish Date - September 6, 2024 / 07:36 AM IST,
    Updated On - September 6, 2024 / 07:36 AM IST

भोपाल: MP News सिक्किम के नॉर्थ इलाके में एलएसी (भारत-चीन बार्डर) के पास गुरुवार को दर्दनाक सड़क हुआ। जहां भारतीय सेना का ट्रक गहरी खाई 700 से 800 फीट गहरी खाई में गिर गया। जिसमें ट्रक में सवार चार जवान शहीद हो गए। शहीद हुए जवान में कटनी जिले के युवा सैनिक प्रदीप पटेल भी शामिल थे, जो सेना में ड्राइवर के पद में तैनात थे।

Read more: Jabalpur News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार समेत तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, मोबाईल फोन और नगदी भी किए बरमाद 

MP News घटना को लेकर मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद वीडी शर्मा प्रदीप पटेल के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने प्रदीप पटेल के परिवार से फोन पर चर्चा कर शोक वक्त किया। वीडी शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ​पोस्ट कर कहा कि ‘मेरे संसदीय क्षेत्र के विजराघवगढ़ विधानसभा के हरदुआ गाँव के वीर सपूत प्रदीप पटेल का सिक्किम के पाक्योंग में एक सड़क दुर्घटना में वीरगति प्राप्त होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएँ हैं।’

Read More: Raipur News: राजधानी में ओवर रेट पर बेची जा रही थी शराब, 57 कर्मचारियों को आबकारी विभाग ने किया बर्खास्त 

आपको बता दें कि सेना के शहीद जवान प्रदीप पटेल पिता बैसाखू पटेल विजयराघवगढ़ विधानसभा के हरदुआकलां निवासी थे। जिनकी सड़क हादसे में हुई मौत की सूचना लगते ही पूरे गांव में मातम छा गया है। बता दें पूरा हादसा उस समय हुआ जब सेना की गाड़ी पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले में सिल्क रूट से होते हुए ज़ुलुक की ओर बढ़ रही थी। तभी पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे और वाहन खाई में गिर गया। जिसमें चार जवान शहीद हो गए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो