भोपालः मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को वैक्सीनेशन महा अभियान 3 नाम दिया गया है। इस अभियान के तहत 32 लाख 90 हजार लोगों को वैक्सीन की डो़ज देने का लक्ष्य रखा गया है। दोपहर तीन बजे तक 10 लाख 55 हज़ार 266 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डो़ज दी जा चुकी है।
read more : दिल्ली के सीबीआई बिल्डिंग में अचानक लगी आग, इमारत को कराया गया खाली
जानकारी के अनुसार इस महाअभियान में धार जिला सबसे आगे चल रहा है। इस जिले में अब तक 66 हजार 084 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा इंदौर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, भोपाल भी सबसे ज्यादा टीकाकरण वाले जिलों की सूची में शामिल है। राजधानी भोपाल में 47 हजार 923 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।