भोपाल। Bartan Ghotala in Singrauli : मध्यप्रदेश में अब एक और बड़ा घोटाला उजागर हुए है। बता दें कि अब ये घोटाला बर्तन खरीदी का है। सिंगरौली में 5 करोड़ रुपए का बर्तन खरीदी घोटाला हुआ है। जिसमें एक चम्मच 810 रुपए में खरीदी गई है। एक जग 1247 रुपयों में खरीदा गया। इस बीच, 46500 चम्मच 3 करोड़ 76 लाख में खरीदे गए है। ये खरीदी 1500 आंगनबाड़ियों के लिए हुई थी। सरकार ने जय माता दी कंपनी से टेंडर किया था। अब इस मामले पर महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराएंगे।
बर्तन खरीदी घोटाले की होगी जांच : #MPNews #MadhyaPradesh #BreakingNews
https://t.co/PPNcxOr4a3— IBC24 News (@IBC24News) January 22, 2025
सिंगरौली में हुए बर्तन घोटाले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान सामने आया है। जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी का करप्शन सर चढ़कर बोल रहा है। सरकारी राशन में, गर्भवती बहनों के अनाज में, कुपोषित बच्चों का घोटाला सुना था लेकिन अब तो बीजेपी सरकार ने चम्मच करछी का घोटाला कर पराकाष्ठा कर दी है। चम्मचों की चोरी बीजेपी ही कर सकती है और कोई नहीं।