खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जित धान की मिलिंग के लिये अपग्रेडेशन राशि स्वीकृत, खाद्य मंत्री ने दी जानकारी

MP Latest Hindi News : राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जित धान की मिलिंग के लिये अपग्रेडेशन राशि स्वीकृत की गई है।

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 11:41 AM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 11:47 AM IST

भोपाल। राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जित धान की मिलिंग के लिये अपग्रेडेशन राशि स्वीकृत की गई है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में प्रदेश में किसानों से उपार्जित धान की मिलिंग में तेजी लाने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं अंतर्गत चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करने, राज्य की आवश्यकता के अतिरिक्त अतिशेष चावल को केन्द्रीय पूल में त्वरित गति से परिदान करने एवं प्रदेश में उपार्जित धान की भारत सरकार द्वारा मिलिंग के लिये निर्धारित समयावधि में मिलिंग कराये जाने के उद्देश्य से अपग्रेडेशन राशि स्वीकृत की गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं।

read more : Saurabh Sharma Raid Case Latest News : सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई जारी.. लोकायुक्त ने किया दूसरा समन जारी, अब ED कर रही जांच 

मंत्री राजपूत ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में प्रदेश में किसानों से उपार्जित धान की मिलिंग के लिये मिलिंग प्रोत्साहन राशि 50 रुपये प्रति क्विंटल पर म.प्र.स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन में जमा करने के लिये नियत की गई है। इसमें भारतीय खाद्य निगम को परिदान के बंधन को नहीं रखा जायेगा।

खाद्य मंत्री राजपूत ने बताया कि मिलिंग अनुपात 40 प्रतिशत से अधिक एवं अधिकतम 80 प्रतिशत म.प्र.स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन तथा 20 प्रतिशत से अधिक एवं 60 प्रतिशत के मध्य भारतीय खाद्य निगम को परिदान किये जाने पर 50 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त 40 रूपये प्रति क्विटल अपग्रेडेशन राशि के रूप में दी जायेगी। मिलिंग अनुपात अधिकतम 40 प्रतिशत म.प्र.स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन तथा 60 प्रतिशत से अधिक भारतीय खाद्य निगम को परिदान किए जाने की सहमति पर 50 रूपये प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त 120 रुपये प्रति क्विंटल अपग्रेडेशन राशि के रूप में दी जायेगी।

खाद्य मंत्री राजपूत ने बताया कि विभिन्न विकल्पों अनुसार मिलिंग की अपग्रेडेशन राशि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान की मिलिंग के लिये लागू की जायेगी। मिलर द्वारा मिल की निर्धारित क्षमता का न्यूनतम 30 प्रतिशत अथवा जिले में उपलब्ध धान की मात्रा के आधार पर कलेक्टर द्वारा निर्धारित न्यूनतम प्रतिशत तक कस्टम मिलिंग करने पर यह राशि दी जायेगी। मिलर द्वारा निर्धारित न्यूनतम मात्रा की मिलिंग नहीं किये जाने पर नियमानुसार दाण्डिक कार्रवाई की जायेगी। साथ ही मिलर को देय मिलिंग प्रोत्साहन राशि एवं अपग्रेडेशन राशि में अनुपातिक रूप से कटौती की जायेगी।

इसके अंतर्गत 15 प्रतिशत से अधिक एवं 30 प्रतिशत से कम मिलिंग करने वाले मिलर्स से प्रोत्साहन राशि एवं अपग्रेडेशन राशि की 25 प्रतिशत कटौती की जायेगी। इसी प्रकार 15 प्रतिशत एवं उससे कम मिलिंग करने वाले मिलर्स से प्रोत्साहन राशि एवं अपग्रेडेशन राशि की 50 प्रतिशत कटौती की जायेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

FAQ Section:

खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान की मिलिंग के लिए अपग्रेडेशन राशि क्या है?

खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान की मिलिंग के लिए 50 रुपये प्रति क्विंटल अपग्रेडेशन राशि स्वीकृत की गई है, जो म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन में जमा की जाएगी।

ध्यान में रखने वाली कुछ महत्वपूर्ण शर्तें क्या हैं?

मिलिंग अनुपात 40 प्रतिशत से अधिक होने पर 50 रुपये प्रोत्साहन राशि के अलावा 40 रुपये प्रति क्विंटल अपग्रेडेशन राशि मिलेगी। यदि मिलिंग अनुपात 40 प्रतिशत से कम है, तो 50 रुपये प्रोत्साहन राशि के अलावा 120 रुपये प्रति क्विंटल अपग्रेडेशन राशि दी जाएगी।

मिलिंग प्रोत्साहन राशि और अपग्रेडेशन राशि की कटौती के नियम क्या हैं?

मिलर यदि 15 प्रतिशत से अधिक और 30 प्रतिशत से कम मिलिंग करता है, तो 25 प्रतिशत राशि की कटौती होगी। 15 प्रतिशत से कम मिलिंग करने पर 50 प्रतिशत राशि की कटौती की जाएगी।

किसे मिलिंग प्रोत्साहन और अपग्रेडेशन राशि मिलेगी?

मिलर को मिल की निर्धारित क्षमता का न्यूनतम 30 प्रतिशत मिलिंग करने पर यह राशि दी जाएगी, और यदि निर्धारित मात्रा नहीं की जाती है, तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।