इंदौर के दवा कारखाने में अफीम और मॉर्फिन का ‘अनुपयोगी’ भंडार मिला, नष्ट करने के निर्देश

इंदौर के दवा कारखाने में अफीम और मॉर्फिन का 'अनुपयोगी' भंडार मिला, नष्ट करने के निर्देश

  •  
  • Publish Date - October 11, 2024 / 09:06 PM IST,
    Updated On - October 11, 2024 / 09:06 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 11 अक्टूबर (भाषा) इंदौर के एक दवा कारखाने में प्रशासन को शुक्रवार को लगभग 52 किलोग्राम अफीम और 2.50 किलोग्राम ‘मॉर्फीन सल्फेट’ का बरसों पुराना अनुपयोगी भंडार मिला जिसे विधिवत नष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक प्रशासनिक दल को यहां पोलोग्राउण्ड औद्योगिक क्षेत्र में एक दवा कारखाने के निरीक्षण के दौरान लगभग 52 किलोग्राम अफीम और 2.50 किलोग्राम ‘मॉर्फीन सल्फेट’ का बरसों पुराना भंडार मिला।

उन्होंने बताया कि यह भंडार दवा कारखाने में उपयोग के काबिल नहीं रह गया था।

अधिकारियों ने बताया कि कारखाने के रिकॉर्ड के मुताबिक अफीम की इस खेप का उपयोग 20 दिसम्बर 2008 के पश्चात से नहीं किया गया था, जबकि ‘मार्फिन सल्फेट’ की खेप दो मई 2006 के बाद से इस्तेमाल नहीं की गई थी।

उन्होंने बताया कि दवा बनाने वाली कम्पनी के पास आबकारी विभाग और औषधि निर्माण का वैध लाइसेंस पाया गया।

उन्होंने बताया कि कंपनी के संचालक को निर्देश दिया गया कि वह नारकोटिक्स आयुक्त से विधिवत अनुमति प्राप्त करके मादक पदार्थों की इस अनुपयोगी खेप को नष्ट कराए और प्रशासन को इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक कारखाने से हाल में 1,814 करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्य का 907.09 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया था। इससे सतर्क प्रशासन ने इंदौर में कारखानों की एहतियातन जांच शुरू की है।

भाषा हर्ष राजकुमार

राजकुमार