Reported By: Satendra Singh Tomar
,Shivraj Singh Visit Morena Today | Source : IBC24
मुरैना। Shivraj Singh Visit Morena Today : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मुरैना पहुंचे। चौहान विशेष विमान से दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे और फिर वहां से सड़क मार्ग से मुरैना आए। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान का जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ। केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार शिवराज सिंह चौहान जब ग्वालियर से सड़क मार्ग के जरिए मुरैना के लिए रवाना हुए तो जगह-जगह सड़क मार्ग के जरिए ग्वालियर से मुरैना की ओर रवाना हुए तो जगह-जगह कार्यकर्ताओं और उनकी लाडली बहिनाओ ने पुष्प बरसा कर उनका जोरदार स्वागत करती हुई नजर आई। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जब मुरैना पहुंचे तो उन्होंने भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। साथ ही किसानों से चर्चा की। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार के आम बजट में किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है। यह बजट अभूतपूर्व बजट है देश की 140 करोड़ जनता के लिए कल्याणकारी बजट है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बजट में समाज के हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है चाहे वह आम लोग हो, हमारे किसान भाई हो, युवा, महिलाओं हो। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं जिन्होंने हर समाज को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया।