Shivraj Singh Angry On Air India

Shivraj Singh Angry On Air India: विमान की टूटी सीट पर बैठकर दिल्ली पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी

Shivraj Singh Angry On Air India: टूटी सीट पर बैठक दिल्ली पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी

Edited By :   |  

Reported By: Vivek Pataiya

Modified Date: February 22, 2025 / 03:50 PM IST
,
Published Date: February 22, 2025 3:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी और धंसी हुई सीट पर भोपाल से दिल्ली की यात्रा करनी पड़ी।
  • शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर एयर इंडिया की बदइंतजामियों पर नाराजगी जताई है।
  • शिवराज ने अपनी पीड़ा को सोशल मीडिया प्लेटफार्म "X" पर साझा किया।

भोपाल: Shivraj Singh Angry On Air India: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी और धंसी हुई सीट पर भोपाल से दिल्ली की यात्रा करनी पड़ी। शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर एयर इंडिया की बदइंतजामियों पर नाराजगी जताई है। शिवराज ने अपनी पीड़ा को सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर साझा किया।

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान भोपाल से दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट से आ रहे थे। इसी दौरान जो सीट उन्हें आवंटित की गई वह टूटी और धंसी हुई थी। उस पर बैठने में भी उन्हें तकलीफ हो रही थी। उन्होंने एयर इंडिया की इन बदइंतजामियों पर सवाल भी उठाए और उसी टूटी और धंसी सीट पर बैठकर भोपाल से दिल्ली तक की यात्रा पूरी की। शिवराज सिंह चौहान पूसा किसान मेले का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली आ रहे थे साथ ही उन्हें कुरुक्षेत्र में एक मीटिंग और चंडीगढ़ में किसान संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा करने जाना था।

यह भी पढ़ें: Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए तैयार इंदौर.. शहर बन सकता है उद्योगपतियों की पहली पसंद, देखें ये रिपोर्ट 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने जाहिर की नाराजगी

Shivraj Singh Angry On Air India: भोपाल से दिल्ली आने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI436 में उन्होंने अपना टिकट करवाया था, लेकिन जब वे अपनी सीट पर बैठे तो वह टूटी हुई और अंदर धंसी हुई थी। उस पर बैठने में उन्हें दिक्कत महसूस हो रही थी। उन्होंने एयर इंडिया की इस बदइंतजामी का जिक्र करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि, आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है। मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई, मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था। जब मैंने विमान कर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं, सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं, लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं। मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं शिवराज सिंह इतने पर ही नहीं रुके।

उन्होंने आगे लिखा मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला। मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है, लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।

यह भी पढ़ें: Sai Cabinet Ke Faisle: प्रदेश के किसानों की बल्ले-बल्ले.. बीज उपार्जन को लेकर साय कैबिनेट की बैठक में लिया बड़ा निर्णय 

शिवराज सिंह की नजराजगी पर शुरू हुई सियासत

Shivraj Singh Angry On Air India: शिवराज की एयर इंडिया को लेकर नाराजगी की खबर सामने आते ही सियासत शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि जब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की यह दशा है तो सोचिये आम जनता पर क्या बीत रही होगी आप इतने साल मुख्यमंत्री रहे हॉट सीट पर ही बैठे रहे तब आपको जनता की तकलीफ पता नहीं चली बस में भी बैठकर देख ले आम जनता की पीड़ा पता चलेगी। आपको यह बात अपनी पार्टी और मंत्री को बताना था यह किसी कंपनी की छवि खराब करने की मानसिकता दिखती है। केंद्रीय मंत्रियों के बीच में यह आपसी मतभेद दिख रहे है शिवराज अपनी व्यक्तिगत परेशानी व्यक्त कर रहे है। उधर बीजेपी ने उमंग सिंघार पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन है हर बात पर राजनीति करना आदत हो गई शिवराज ने अन्य यात्रियों की समस्या को देखकर यह बात कही है कांग्रेस के नेता चार्टर्ड प्लेन में यात्रा करते है। शिवराज सिंह ने सादगी के साथ टूटी सीट पर बैठकर यात्रा की यही अंतर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की सीट पर क्यों नाराजगी जताई?

शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठने के लिए मिली टूटी और धंसी हुई सीट पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर साझा किया और एयर इंडिया की सेवाओं की बदइंतजामी पर सवाल उठाए।

शिवराज सिंह चौहान को किस सीट पर यात्रा करनी पड़ी थी?

शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट AI436 में सीट नंबर 8C आवंटित की गई थी, जो टूटी हुई और अंदर धंसी हुई थी, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान तकलीफ हुई।

शिवराज सिंह चौहान की एयर इंडिया से जुड़ी शिकायत पर सियासत क्यों शुरू हुई?

शिवराज सिंह चौहान की एयर इंडिया से जुड़ी शिकायत के बाद सियासी बवाल मच गया। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस पर टिप्पणी की, जबकि बीजेपी ने इसका जवाब दिया और कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

क्या शिवराज सिंह चौहान की शिकायत से एयर इंडिया पर कोई असर पड़ा है?

फिलहाल, शिवराज सिंह चौहान की शिकायत से एयर इंडिया के प्रबंधन पर असर की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कदम उठाने की मांग की है।

शिवराज सिंह चौहान को किस कार्यक्रम के लिए दिल्ली जाना था?

शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली में पूसा किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा करनी थी।