बुधनी : Shivraj Singh Chouhan Viral Video : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की तारीफ़ कर रहा है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बुधनी में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होने के बाद रेहटी जा रहे थे।
Shivraj Singh Chouhan Viral Video : इसी दौरान उन्हें रास्ते में घायल महिला दिखी, जिसके बाद उन्होंने अपना काफिला रोका और महिला की मदद की। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते है की एक महिला घायल होकर सड़क पर पड़ी होती है और शिवराज आकर देखते है और कहते है,’ भिजवाऊ क्या कही, इसके बाद वो एम्बुलेंस को बुलवाते है। फिर वे महिला से पानी एक लिए पूछते है और महिला को पानी भी पिलाते है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जमकर शिवराज चौहान की तारीफ़ कर रहे है।
राजनेता रील में संवेदनशील होते हैं, लेकिन शिवराज मामा रियल संवेदनशील हैं।#MadhyaPradeshNews #ShivrajSinghChouhan pic.twitter.com/xQs3DQ0dFc
— धर्मयोद्धा 🔱 (@Apna_Bhaukaal) August 17, 2024
Face To Face MP: आरोपों की नई आंच..करोड़ों के सोने…
11 hours ago