Reported By: Nasir Gouri
,शिवपुरी। Jyotiraditya Scindia Latest News : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास व समस्याओं के निदान के लिए काफ़ी सजगता से कार्य कर रहे है। पिछले सप्ताह उन्होंने अपने तीन दिन के लोकसभा क्षेत्र में प्रवास के दौरान तीनों ज़िले के विकास प्रोजेक्ट के स्टेट्स की बैठक अधिकारियों के संग की थी व क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों के साथ विजन डॉक्युमेंट के निर्माण के लिए भी मिले थे।
शिवपुरी में अधिकारीयों के संग बैठक में पानी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने विशेष ध्यान दिया था व भविष्य की ज़रूरतों के हिसाब से तैयारी करने की बाग की थी। इसके बाद दिल्ली पहुँच केंद्रीय मंत्री में मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके को पत्र लिखकर शिवपुरी के लिए विशेष माँग कर दी है।
जल संसाधन मंत्री को लिखे अपने दो पत्र में में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विशेष ध्यान चंदापाठा तालाब को माधव लेक व माधव लेक से भगोरा तालाब जोड़ने वाले कनेक्टिंग चैनल की ओर आकर्षित किया है व जल्द मरम्मत कराने की माँग की है व दूसरे ख़त में शिवपुरी के जल की बढ़ती हुई माँग मड़ीखेड़ा इंटेक वेल में शहर के लिए आरक्षित पानी की कमी को लेकर आकर्षित किया है व अनुरोध किया है की आरक्षित जल 14 एमसीएम से बढ़ाकर 21.53 एमसीएम किया जाए ताकि शहर की भविष्य की ज़रूरतें पूर्ण हो।
वहीं केंद्रीय मंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके को लिखे पत्र में जल निगम को मड़ीखेड़ा से शहर के 20 एमएलडी पानी की अतिरिक्त माँग कर दी है। केंद्रीय मंत्री शिवपुरी के विकास के लिए कई अन्य परियोजनाओं पर भी कार्य कर रहे है। माना जा रहा है आगामी इंडस्ट्रीयल कांक्लेव ग्वालियर में गुना लोकसभा के ज़िलों के लिए बड़ी घोषणाएँ हो सकती है।