ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- अगले आठ वर्ष में इस्पात का उत्पादन होगा दोगुना 

Union Minister Jyotiraditya Scindia reached Gwalior

  •  
  • Publish Date - July 8, 2022 / 10:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

ग्वालियर: केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले आठ वर्ष में देश में इस्पात उत्पादन को दोगुना कर 24 करोड़ टन पहुंचाने का लक्ष्य है। सिंधिया ने इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालने के एक दिन बाद यह बात कही। ग्वालियर आए सिंधिया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।

Read more : बिहार की धरती से जल्द निकाला जाएगा, सोना क्रोमियम और निकिल …

उन्होंने कहा, ‘‘अभी 24 घंटे पहले ही मैंने इस्पात मंत्रालय संभाला है। इस देश के आर्थिक वृद्धि में इस्पात का महत्वपूर्ण योगदान है। अभी देश में 12 करोड़ टन टन सालाना इस्पात को उत्पादन होता है और हमने अगले आठ साल में इसे बढ़ाकर 24 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा है।’’ सिंधिया ने कहा, ‘‘…मुझे इस लक्ष्य को हासिल करने का पूरा भरोसा है।’’

Read more : RBI ने एक और बैंक में लगाया प्रतिबंध, अब इतने रुपए से ज्यादा नहीं पाएंगे ग्राहक, कहीं आपका भी तो नहीं यहां खाता 

उन्होंने कहा कि अभी देश में मध्यम व लघु उद्योगों द्वारा करीब 50 से 52 फीसदी इस्पात का उत्पादन किया जाता है। सिंधिया ने कहा, ‘‘मेरी पूरी कोशिश होगी कि बड़ी औद्योगिक इकाइयों के साथ-साथ लघु एवं मध्यम उद्योग साथ मिलकर इस्पात उत्पादन की क्षमता बढ़ाने में योगदान दें।’’