नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने मंत्रालय के 100 दिनों का प्लान देश के सामने रखा। इसके तहत आने वाले दिनों में जनता के लिए कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी।
सिंधिया ने कहा कि 100 दिन के लक्ष्य में 3 मुख्य लक्ष्य रखे गए है, जिसमें पहला अधोसंरचना, दूसरा नीति के लक्ष्य और तीसरा सुधार पहल है। ये योजना 30 अगस्त से 30 नवंबर तक चलेगी। इसके 16 मुख्य बिंदु हैं, जिनमें से 4 बुनियादी ढांचे के तहत, 8 नीतिगत लक्ष्यों के तहत और 4 सुधारों के तहत हैं।
उन्होंने कहा कि अधोसंरचना में 4 नए हवाईअड्डों की आधारशिला रखने जा रहे हैं। ये हवाई अड्डे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, उत्तराखंड के देहरादून, त्रिपुरा के अगरतला और जेवर में बनेंगे।