भोपाल, पांच जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय यूनियन कार्बाइड के अपशिष्ट निपटान से जुड़े मामले पर सोमवार को सुनवाई कर सकता है।
भोपाल से करीब 250 किलोमीटर दूर धार जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के 337 टन अपशिष्ट का निपटान किए जाने के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान दो लोगों ने आत्मदाह का प्रयास भी किया है।
रविवार को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, इस मामले को छह जनवरी के लिए मुख्य न्यायाधीश एसके कैत और न्यायाधीश विवेक जैन की खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया है।
भाषा
राजकुमार पारुल
पारुल