ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज के तहत मध्यप्रदेश के 4 शहरों को मिले 6 अवॉर्ड, देश के 180 शहर हुए थे शामिल

ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज के तहत मध्यप्रदेश के 4 शहरों को मिले 6 अवॉर्ड, देश के 180 शहर हुए थे शामिल

  •  
  • Publish Date - March 17, 2022 / 11:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

Eat Smart City Challenge MP : भोपाल, मध्यप्रदेश। ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज के तहत मध्यप्रदेश के चार शहरों को 6 अवॉर्ड मिले हैं। इस चैलेंज में देश के 180 शहर शामिल हुए थे। राज्य के 9 शहर भी इसमें शामिल थे।

पढ़ें- कोरोना से फिर बिगड़े हालात, चीन में साल 2020 से ज्यादा मामले आए सामने, नहीं बची क्वारंटीन की जगह

FSSAI ने देश के 180 शहरों की रैंकिंग जारी की है।  11 शहरों को प्रथम पुरस्कार दिए गए हैं।  भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सागर को पुरस्कार मिला है।

पढ़ें- कोवैक्सीन की दो डोज के बाद कोविशील्ड की बूस्टर डोज से बन रही 6 गुना ज्यादा एंटीबॉडीज..स्टडी में बड़ा दावा