अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, प्रदेश के इन रेलवे स्टेशनों को बनाया जाएगा विश्वस्तरीय, री-डेवलपमेंट का कार्य जल्द होगा शुरू

Under Amrit Bharat Station Scheme, these railway stations of the state will be made world class : प्रदेश को 13 हजार 607 करोड़ रुपए की राशि मिली

  •  
  • Publish Date - February 6, 2023 / 11:49 AM IST,
    Updated On - February 6, 2023 / 06:19 PM IST

these railway stations will re develop: भोपाल : भारतीय रेल एक ऐसा साधन है जिसमे देशभर के यात्री सफर करते है। किफायती होने की वजह से गरीब से लेकर हर वर्ग के लोग रेलवे में सफर करना पसंद करते है। लेकिन अब भारत सरकार देश की जानत को बेहतर रेल सुविधा देने के लिए मध्य प्रदेश के करीब 80 रेलवे स्टेशनों को री डेवलप किया जाएगा। ताकि लोगों को सफर करने में परेशानी न हो। साथ ही बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके।

यह भी पढ़े : SAGES Vacancy 2023: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में निकली बंपर भर्ती, 11 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरा डिटेल

प्रदेश के 7 स्टेशनों पर फिजिबिलिटी स्टडी का काम शुरू

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास का कार्य फ़िलहाल भोपाल और सन्त हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन में किया जाएगा। बजट पेश होने के बाद यह फैसला किया गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश के लिए रेल बजट का ऐलान हो गया है। जिसमे प्रदेश को 13 हजार 607 करोड़ रुपए की राशि मिली है। जिसके बाद से स्टेशनों को विश्वस्तरीय बाने के लिए फिलहाल प्रदेश के 7 स्टेशनों पर फिजिबिलिटी स्टडी का काम शुरू हो गया है।

यह भी पढ़े : Earthquake In Turkey: बढ़ता जा रहा है मौत का आंकड़ा, अब तक तुर्की में 53 तो सीरिया में 86 लोगों की मौत

भोपाल मंडल ने की इन स्टेशनों को किया जाएगा री डेवलप

भोपाल मंडल की एडीआरएम रश्मि दिवाकर ने बताया कि मध्यप्रदेश के लिए रेल बजट का ऐलान हो गया है। अमृत भारत योजना के तहत भोपाल रेल मंडल के इन स्टेशनों पर विकास कार्य किया जाएगा, जिसमे हरदा, खिरकिया, बानापुरा, इटारसी जक्शन, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, सांची, विदिशा, गंजबासौदा, अशोकगनर, गुना, शिवपुरी, रुठियाई, ब्यावरा-राजगढ व शाजापुर जैसे स्टेशन शामिल हैं।

यह भी पढ़े :कन्नौज की कंपनी ने न्यूयॉर्क के बाद भारत में पेश किया अपना वैश्विक इत्र ब्रांड ‘जिघराना’

संत हिरदाराम नगर स्टेशन को आधुनिक रूप देने की तैयारी

these railway stations will re develop: भोपाल रेल मंडल में शामिल संत हिरदाराम नगर स्टेशन को आधुनिक रूप देने की उम्मीद बंधी है। केंद्र सरकार ने स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करने से लोगों को काफी राहत मिलेगी । जल्द ही प्लेटफार्म क्रमांक दो की तरफ नया प्रवेश द्वार एवं यात्री प्रतीक्षालय बनेगा। वैकल्पिक मार्ग बनने की उम्मीद भी बंधी है।