जबलपुर : 3 people died in major road accident : जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहला के समीप जबलपुर कटनी नेशनल हाइवे तीस पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले की पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार मां, बेटे और पिता की मौके पर ही मौत हो गई और मृतक युवक का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
3 people died in major road accident : घटना तब हुई जब कार कटनी से जबलपुर की ओर आ रही थी। तभी नेशनल हाइवे में तेज गति होने के कारण कार अनियंत्रित होकर नाले की दीवार से टकरा गई। दुर्घटना देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना लगते ही सिहोरा पुलिस मौके पर पहुंची और कार से सभी को बाहर निकाला और सिहोरा अस्पताल भेजा।
3 people died in major road accident : जहां घायल का इलाज जारी है साथ ही मृतक बाबू लाल परिहार, प्रज्ञा परिहार और पुत्र आशीष परिहार के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक परिवार और घायल सभी सीधी के रहने वाले हैं और इलाज के लिए जबलपुर होते हुए नागपुर जा रहे थे।
Follow us on your favorite platform: