उमरिया । एमपी बोर्ड ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। जिसमें प्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर के रहने वाले अनुभव गुप्ता ने बिना किसी कोचिंग क्लासेस के सोशल मीडिया का उपयोग कर क़्वालिटी एजुकेशन ली और कक्षा 10वीं में प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल किया। हमारे संवाददाता ने अनुभव गुप्ता और उनके मातापिता से खास बातचीत की।
Read More : क्या होता है नीचभंग राजयोग , जो लोगों को बनाता है सफल और धनवान…
अनुभव गुप्ता ने बताया कि मैन हार्डवर्क के बजाया स्मार्ट वर्क पर ज्यादा फोकस किया। मेरे माता पिता ने लगातार मेरा मार्गदर्शन किया। मेरे सभी शिक्षकों ने मेरा हौसला बढ़ाया। मेरा लक्ष्य हर परिस्थिति में अपना लक्ष्य हासिल करना था। जिसमें सोशल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैने कोचिंग क्लासेस के बजाय इंटरनेट को अपना हथियार बनाया और निरंतर पढा़ई करता रहा।