Bad touch case: School girls got scared of this black act of the...

Bad touch case Umaria : ‘नहीं जाएंगे स्कूल…गुरुजी यहां-वहां हाथ लगाते हैं’ नियतखोर शिक्षक से डरी छात्राएं

शिक्षक के इस काले करतूत से डरने स्कूल की बच्चियां, रोते हुए बोली...Bad touch case: School girls got scared of this black act of the teacher..

Edited By :   |  

Reported By: Neeraj Yogi

Modified Date: January 24, 2025 / 02:25 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 12:29 pm IST
HIGHLIGHTS

उमरिया : Bad touch case टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक टीचर पर स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौड़िया कुदरी टोला के प्राथमिक शाला में कक्षा 5 की छात्र-छात्राओं ने एक शिक्षक के ऊपर बेड टच करने का आरोप लगाया है। जिससे स्कूल के छात्र-छात्रा शिक्षक के डर के कारण स्कूल जाने से मना कर रहे हैं। छात्रों के अभिवावको ने सीएम हेल्पलाइन 181 लगाते हुए चंदिया थाने में आवेदन दिया हैं। अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्याय के गुहार की मांग की है।

Read More: police checking in bhopal : गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर राजधानी पुलिस अलर्ट, होटल-ढाबों की जांच, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर

क्या हैं पूरा मामला

Bad touch case उमरिया के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम कौड़िया के कुदारी टोला शासकीय प्राथमिक विद्यालय कि पांचवी कक्षा की छात्र-छात्राओं ने एक शिक्षक पर छेड़छाड़ कर गलत तरीके से टच और गलत हरकतें करने के आरोप लगाए हैं। जिससे अब छात्र-छात्रा स्कूल जाने से भी डरने लगी हैं। वहीं अभिभावकों का कहना है कि अगर इस तरह का रवैया रहा तो हम अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। शिक्षक की इस घिनौनी हरकतों से छात्राओं के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ चंदिया थाने में आवेदन दे कर उसे जेल भेजने की मांग की है। पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने सबसे पहले मुख्यमंत्री 181 हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दी है, और स्कूल के प्रधानाचार्य के पास लिखित शिकायत भी की है। चंदिया थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनकी बच्चियां स्कूल में पढ़ती है वहां का शिक्षक छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करता है। शिक्षक से परेशान होकर बच्चियां अब स्कूल जाने से घबरा रही है।

Read More: Mohan Cabinet Meeting Today : महेश्वर में मोहन सरकार की पहली डेस्टिनेशन कैबिनेट की बैठक आज, देवी अहिल्याबाई जयंती पर सौगातों का खुलेगा पिटारा

परिजनों ने बताया शिक्षक का करतूत

Bad touch case परिजनों का कहना है कि पहले भी कई बार स्कूल से आकर बच्चियों ने बताया लेकिन हम इसे मजाक समझ रहे थे। लेकिन वही हरकत कई बार और भी बच्चियों के साथ शिक्षक के द्वारा किया जा रहा था। तब हमने आज पड़ोसियों के बच्चियों से पूछा तो सारी सच्चाई सामने आई। बच्ची स्कूल से रोते हुए आई और जब हमने अपने बच्ची से पूछा तो उसने शिक्षक की सारी हरकतें बतलाई और जोर देते हुए स्कूल न जाने की बात कही । परिजनों ने बताया की मेरी बच्ची कक्षा पांचवी में पढ़ती है। मुझे रोते हुए कहती है कि मैं आज से स्कूल नहीं जाऊंगी मुझे नहीं पढ़ना है। मेरे शिक्षक मेरे साथ गंदी हरकतें करते हैं। मुझे डर लगता है।

Read More: crocodile in neemuch : गेहूं के खेत में किसान को मिला 6 फीट लंबा मगरमच्छ, देखकर हैरान हो गए लोग

मामला पंहुचा थाना, परिजनों ने किया शिकायत

Bad touch case मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया सख्त आदेश देते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच के बाद केस दर्ज करने कहा हैं। वहीं शिक्षक को पुलिस रिमांड के लिए अधिकारियों को आदेशित भी किया हैं। बहरहाल अब देखना यह लाज़मी होगा कि शिक्षा के मंदिर में शिक्षक बने दरिंदे के खिलाफ जिला प्रशासन क्या कुछ कार्यवाही करती है ।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers