Uma Bharti raised the slogan of Dudh Pio Daru Chhodo: भोपाल। मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब को लेकर प्रदेशवासियों से कहा कि ‘शराब छोड़ो और दूध पियो’। शराब को लेकर प्रदेश में सियासत जारी है। उमा भारती शराब मुक्ति अभियान का दूसरा अध्याय प्रारंभ कर दी है। शराब को लेकर एमपी में पहली गऊ अदालत 10 से 15 फरवरी के बीच लगाएंगी। यह अदालत मऊरानीपुर के केदारेश्वर मंदिर के पास लगेगी।
Read more: इन चार राशियों में बन रहे एक साथ राजयोग, इस शुभ योग से धन लाभ और कार्यों में मिलेगी सफलता
Uma Bharti raised the slogan of Dudh Pio Daru Chhodo: बता दें कि उमा भारती नागपुर से भोपाल लौटते समय रात्रि विश्राम के लिए बैतूल में रुकी थीं। सुबह गौशाला पहुंचकर गौ आरती में शिरकत की। भारत भारती के प्रबंधक मोहन नागर ने उमा भारती को गौ आरती भेंट की। आरती में जनजाति शिक्षा के बुधपाल सिंह प्राचार्य, आचार्य और विद्यालय परिवार उपस्थित था। पूर्व सीएम उमा भारती ने प्रदेशवासियों को नया नारा दिया कि शराब छोड़ो और गाय का दूध पियो।
उमा भारती का नया नारा शराब छोड़ों गाय का दूध पियो @ABPNews @abplive @brajeshabpnews pic.twitter.com/4YDpg2qORv
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) January 2, 2023