Mahakal Sawari 2024 Live broadcast : उज्जैन। आज देश में सावन का तीसरा सोमवार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के पवित्र शहर उज्जैन में श्रावण-भादौ मास के तीसरे सोमवार 5 अगस्त को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में उत्साह, उमंग और भक्ति का दृश्य और अधिक विहंगम है। भोपाल और उज्जैन के डमरु वादक के दल द्वारा महाकाल लोक के शक्तिपथ और सवारी में विशेष प्रस्तुति दी जा रही है।
Mahakal Sawari 2024 Live broadcast : डमरू वादकों द्वारा महाकाल लोक के शक्तिपथ पर प्रातः 11 बजे विशेष प्रस्तुती का लाइव यहां देख सकते हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप अब तक बाबा महाकाल की सवारी में उत्साह और आकर्षण को और अधिक बढ़ाने के क्रम में जनजातीय कलाकारों की प्रस्तुति, 350 जवानों के पुलिस बैंड की प्रस्तुति भी हुई। अब बाबा महाकाल की सवारी में डमरू वादन का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा हैं। आज भगवान श्री महाकाल श्री शिवतांडव स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं।
MP News : दो नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग..…
8 hours agoSpecial trains for chhath puja : छठ पूजा के लिए…
12 hours agoGuna Kidnapping News : 6 माह की मासूम बच्ची का…
12 hours ago