Kathawachak Gopal Krishna Maharaj Death: राधा रानी का भजन गाते-गाते धड़ाम से नीचे गिरे गोपाल कृष्ण महाराज, चली गई जान, सामने आई ये वजह |Kathawachak Gopal Krishna Maharaj Death

Kathawachak Gopal Krishna Maharaj Death: राधा रानी का भजन गाते-गाते धड़ाम से नीचे गिरे गोपाल कृष्ण महाराज, चली गई जान, सामने आई ये वजह

Kathawachak Gopal Krishna Maharaj Death: राधा रानी का भजन गाते-गाते धड़ाम से नीचे गिरे गोपाल कृष्ण महाराज, चली गई जान, सामने आई ये वजह

Edited By :   Modified Date:  July 23, 2024 / 04:27 PM IST, Published Date : July 23, 2024/4:27 pm IST

Kathawachak Gopal Krishna Maharaj Death: उज्जैन। आजकल के समय में मौत का बुलावा कब, कहां और कैसे आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। पिछले कुछ समय से साइलेंट हार्ट अटैक के कई मामले सामने आए हैं। इसमें इंसान की बैठे-बैठे या फिर चलते-चलते ही अचानक मौत हो जाती है। ऐसा ही मामला उज्जैन से सामने आया है, जिसमें पंडित गोपाल कृष्ण महाराज की भजन गाते-गाते हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Read more: Mohan Cabinet ke Faisle: मोहन सरकार ने बनाई नई आईटी पॉलिसी, प्रॉपर्टी टैक्स खरीदी पर स्टांप ड्यूटी में मिलेगी छूट, मोहन कैबिनेट में लिया निर्णय 

गुरुपूर्णिमा के दिन हुए इस हादसे का वीडियो भी अब सामने आया है। बता दें कि धार्मिक नगरी उज्जैन के दमदमा में श्रीमद् भागवत कथा, शिव महापुराण व अन्य धार्मिक आयोजनों के माध्यम से पंडित गोपाल कृष्ण महाराज ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। उज्जैन के साथ ही गोपाल कृष्ण महाराज देश के अन्य नगरों में भागवत कथा से अपनी पहचान बना ली थी। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पंडित गोपाल कृष्ण महाराज अपने गुरु जी के समाधि स्थल पर श्रीमद् भागवत कथा सुनाने आए थे। इस दौरान भजन सुना रहे थे और श्रद्धालु नृत्य कर रहे थे। एकाएक पंडित गोपाल कृष्ण व्यास गद्दी पर गिर पड़े, उस वक्त कोई भी कुछ समझ ही नहीं पाया।

Read more: New Pension Scheme for Children: बजट में बच्चों के लिए नई पेंशन योजना का ऐलान, जानिए कैसे वयस्क होने पर मिलेगा तगड़ा लाभ 

कथावाचक को गिरते देख श्रद्धालु और सेवा समिति के लोग उनके पास आए लेकिन उनकी हालत खराब हो चुकी थी। पंडित गोपाल कृष्ण को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया। पंडित गोपाल कृष्ण महाराज की अचानक मौत से हर कोई दुखी हो उठा। वहां मौजूद कई भक्त बिलख बिलख कर रोने लगे। पंडित गोपाल कृष्ण का पार्थिव शरीर उज्जैन लाया गया, जहां दमदमा से अंतिम यात्रा निकाली गई। उन्हें अंतिम विदाई देने सैकड़ों श्रद्धालु और अनुयायी भी पहुंचे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp