Ujjain News: बेटे की इच्छा पूरी करने पिता ने खर्च किए 11 लाख रुपए , शादी को यादगार बनाने किया कुछ ऐसा कि देखकर उड़े लोगों के होश

Ujjain News: बेटे की इच्छा पूरी करने पिता ने खर्च किए 11 लाख रुपए , शादी को यादगार बनाने किया कुछ ऐसा कि देखकर उड़े लोगों के होश

  •  
  • Publish Date - November 22, 2024 / 11:48 PM IST,
    Updated On - November 22, 2024 / 11:48 PM IST

उज्जैन। Ujjain News: हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने की बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए किसान पिता ने खर्च किए 11 लाख 25 हजार उज्जैन जिले के जीवनखेड़ी छोटे से गांव के किसान जगदीश माली ने अपने छोटे बेटे ऋतिक माली की अनोखी इच्छा को पूरा करने के लिए 11 लाख 25 हजार रुपये खर्च कर हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने का सपना साकार किया। ऋतिक की बारात महिदपुर जा रही है और उसके पिता ने इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए महीनों पहले से तैयारियां शुरू कर दी थी।

Read More: Rape With Minor Girl : 70 वर्षीय अब्दुल्ला ने तीन साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पिता जगदीश माली ने बताया कि, उन्होंने इसके लिए उज्जैन, भोपाल और अहमदाबाद तक कई स्थानों से हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की। इसके अलावा, अपनी ही जमीन पर हेलीकॉप्टर उतारने और गंतव्य तक जाने के लिए सात अलग-अलग जगहों से परमिशन लेनी पड़ी। ऋतिक माली ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरा सपना था कि मेरी बारात हेलीकॉप्टर से जाए और आज यह सपना सच हो गया। बारात के बाद मैं अपनी दुल्हन को भी हेलीकॉप्टर से घर लेकर आऊंगा।”

Read More: Girlfriend Beat Up The Bride: दुल्हे की प्रेमिका ने मंडप में की दुल्हन की पिटाई, देखकर उड़े लोगों के होश, हैरान कर देगी वजह

Ujjain News: पिता जगदीश माली ने बताया कि, पहले वह अपने बड़े बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से ले जाना चाहते थे, लेकिन उस समय परमिशन नहीं मिल पाई थी। इस बार उन्होंने सुनिश्चित किया कि छोटे बेटे की यह ख्वाहिश पूरी हो।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो