Ujjain News
इंद्रेश चंद्रवंशी, उज्जैन।
Ujjain News: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन होने वाली भस्म आरती में आज मध्य प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा परिवार के साथ शामिल हुए। वहीं मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह भी बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुई। लगभग ढाई घंटे चलने वाली इस आरती में दोनों बैठे रहे और भगवान की भक्ति में लीन दिखाई दिए। वहीं भस्म आरती के बाद उपमुख्यमंत्री ने चर्चा कर बताया कि आज मैं परिवार के साथ भस्म आरती में शामिल हुआ जिसमे बहुत आनंद आया और भगवान से यह प्रार्थना की है कि देश निरंतर प्रगति करें और विश्व गुरु बने।
Ujjain News: वहीं मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह का कहना है कि बाबा से बहुत कुछ मांगने की इच्छा थी लेकिन जिस तरह से उनका श्रृंगार किया गया और आरती हुई यह देखकर मैं इस सोच में रह गई कि बाबा महाकाल से क्या मांगू। सच में दर्शन कर बहुत अच्छा लगा। अगली बार पूरे परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने आऊंगी।