Ujjain Mahakal Sawari Live Today

Ujjain Mahakal Sawari Live Today: आज भव्य होगी बाबा महाकाल की सवारी, भोलेनाथ को प्रसन्न करने 1500 लोग एक साथ बजाएंगे डमरू वादक, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, IBC24 पर देखें Live

Ujjain Mahakal Sawari Live Today: आज भव्य होगी बाबा महाकाल की सवारी, भोलेनाथ को प्रसन्न करने 1500 लोग एक साथ बजाएंगे डमरू वादक, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, IBC24 पर देखें Live

Edited By :  
Modified Date: August 5, 2024 / 08:38 AM IST
,
Published Date: August 5, 2024 8:38 am IST

उज्जैन: Ujjain Mahakal Sawari Live Today श्रावण-भादौ मास के तीसरे सोमवार 5 अगस्त को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में उत्साह, उमंग और भक्ति का दृश्य और अधिक विहंगम होगा। सवारी में 1500 डमरू वादक भस्म आरती की धुन पर डमरू वादन कर विश्व कीर्तिमान रचेंगे। भोपाल और उज्जैन के डमरु वादक के दल द्वारा महाकाल लोक के शक्तिपथ और सवारी में विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।

Read More: CM Sai in Bhoramdev : सावन के तीसरे सोमवार को भोरमदेव में कांवड़ियों का भव्य स्वागत, कुछ देर में सीएम साय हेलीकॉप्टर से करेंगे पुष्प वर्षा

Ujjain Mahakal Sawari Live Today डमरू वादकों द्वारा महाकाल लोक के शक्तिपथ पर प्रातः 11 बजे विशेष प्रस्तुति दी जायेगी। जिला प्रशासन और महाकाल प्रबंध समिति द्वारा डमरू वादन के कार्यक्रम की समुचित तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। डमरू वादकों के दलों को महाकाल प्रबंध समिति की ओर से विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, जिसकी रविवार को फाइनल रिहर्सल की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप बाबा महाकाल की सवारी में उत्साह और आकर्षण को और अधिक बढ़ाने के क्रम में जनजातीय कलाकारों की प्रस्तुति, 350 जवानों के पुलिस बैंड की प्रस्तुति के बाद अब बाबा महाकाल की सवारी में डमरू वादन का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है।

Read More: अभी तक नहीं मिल पाया डिप्टी CM अरुण साव का भांजा, दोस्तों के साथ रानीदहरा-जलप्रपात में नहाने गया था तुषार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भगवान श्री महाकाल श्री शिवतांडव स्वरूप में अपने भक्तों को देंगे दर्शन

सावन के तृतीय सोमवार को भगवान श्री महाकालेश्वर श्री चंद्रमौलेश्वर के रूप में पालकी में, हाथी पर श्री मनमहेश के रूप में और गरूड़ रथ पर श्री शिव-तांडव रूप में विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर मृणाल मीना ने बताया कि श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा। इसके बाद भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी जायेगी। भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी का सजीव प्रसारण श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के फेसबुक पेज पर भी किया जाएगा।

Read More: Ekatma Mahotsav Rally: आज भाजपा निकालेगी ऐतिहासिक ‘एकात्म महोत्सव’ रैली, विपक्ष करेगा विरोध प्रदर्शन…

जनजातीय कलाकार भी बिखेरेंगे कला संस्कृति की छटा

जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के माध्यम से भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी में जनजातीय कलाकारों का दल भी सहभागिता करेगा। सोमवार 5 अगस्त को मध्यप्रदेश के निमाड अंचल के पारंपरिक लोकनृत्य काठी नृत्य दल श्री महाकालेश्वर भगवान की तीसरी सवारी में पालकी के आगे भजन मंडलियों के साथ अपनी प्रस्तुति देते हुए चलेगा।

Read More:  IAS Transfer: एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए इन विभागों को अफसर, इतने अधिकारियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers