इंद्रेश सूर्यवंशी, उज्जैन।
Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन की विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बीते माह जनवरी में एक करोड़ से ऊपर श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। जानकारी देते हुए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि 1 जनवरी को 8 लाख के लगभग श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। इसके बाद वीकेंड में भी श्रद्धालुओं की संख्या ढाई से तीन लाख रही। बाद में श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती गई और माह के अंत तक एक करोड़ के लगभग पहुंच गई। रिकॉर्ड की बात करें तो जनवरी माह में एक करोड़ बीस लाख श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं।
Ujjain Mahakal Mandir: बता दें कि महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से एक डाटा भी जारी किया गया है जिसमें यह बताया गया है कि 26, 27 और 28 जनवरी को लगभग 10 लाख 45 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन सुगमता पूर्वक किए हैं। साथ ही मंदिर प्रबंध समिति का यह भी कहना है कि बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के चलते मंदिर के दर्शन व्यवस्था को और भी बेहतर किया जाएगा।
CM Dr Mohan Yadav News : मुख्यमंत्री डॉ यादव ने…
9 hours ago