Reported By: IBC24 Editor
,उज्जैन: Ujjain Accident News Latest: जिले के मक्सी क्षेत्र से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में भाजपा नेता रवि पांडेय के दामाद और भतीजे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, हादसे में दो अन्य को गंभीर चोट आई है, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Ujjain Accident News Latest: मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार, परिवार 16 दिसंबर को एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। देर रात लौटते समय उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों का इलाज जारी। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक बताई है। इस हादसे से परिवार और क्षेत्र में शोक का माहौल है।