mahakaal cabinate baithak: उज्जैन। आज पहली बार शिवराज कैबिनेटी की बैठक बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हो ने जा रही है। जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कैबिनेट के सभी मंत्री उज्जैन पहुंच चुके है। थोड़ी ही देर में शिवराज कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। बता दें कि पहली बार प्रदेश कैबिनेट की बैठक बाबा महाकाल लेंगे। आज की बैठक में मुख्य सीट पर बाबा महाकाल की तस्वीर रखी गई है। बाबा महाकाल के दोनों ओर CM और प्रदेश सरकार के मंत्री बैठेंगे। आज की बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। इसके अलावा महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें