Demand to ban OMG2 movie: उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में OMG2 को प्रतिबंध करने की मांग उठी है। आज जनसुनवाई के दौरान पुजारी संघ कलेक्ट्रेट पहुंचा और मूवी को प्रतिबंध करने के लिए ज्ञापन सौंपा। बता दें मूवी को मिले सर्टिफिकेट के बाद पुजारी संघ ने प्रदर्शन शुरू किया। बता दें पुजारी संघ ने मूवी से महाकाल मंदिर के शॉर्ट हटाने की मांग सेंसर बोर्ड से की थी। बावजूद इसके उनकी मांग पूरी नहीं हुई। जिससे नाराज पुजारी संघ ने मूवी पर प्रतिबंध लगाने के लिए कलेक्टर को ज्ञामन सौंपा।
Demand to ban OMG2 movie: बता दें अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म Oh My God -2 को लेकर जारी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट मिला है, इसके बाद से ही फिल्म से महाकाल मंदिर के दृश्यों को हटाने की मांग कर रहे है। दरअसल, फिल्म के कई दृश्य महाकाल मंदिर में भी फिल्माए गए थे, वहीं फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म का विरोध शुरू हो गया है और महाकाल मंदिर के पुजारियों ने OMG 2 से महाकाल मंदिर के द़ृश्यों को हटाने की लगातार मांग कर रहे है।
ये भी पढ़ें- “बस 30 दिन रह गए है…” शाहरुख खान ने बढ़ाई फैंस की दिल की धड़कन, ट्वीट कर लिखी ये बात
ये भी पढ़ें- “महाराज जी अब आपको मुझसे छुटकारा नहीं मिल सकता” कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ बताया अपना खास रिश्ता