Mahakal Lok Light And Sound Show/ Image Credit: IBC24
उज्जैन। Mahakal Lok Light And Sound Show: 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थिति बाबा महाकाल देशभर प्रसिध्द है। जिनके दर्शन के लिए देशभर से लोग पहुंचते हैं। वहीं अब उज्जैन के महाकाल लोक में जल्द ही श्रद्धालु भगवान महाकाल की गाथा, शिव तांडव और शहर का पौराणिक इतिहास लाइट एंड साउंड शो के जरिए देख सकेंगे। इसके लिए कमल तालाब और रुद्रसागर में हाई-टेक मशीनों की इंस्टालेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
दरअसल, मध्य प्रदेश पर्यटन निगम द्वारा 23.5 करोड़ की लागत से 4K टेक्नोलॉजी, हाई-क्वालिटी लेजर, प्रोजेक्टर और पिक्सी लाइट्स का उपयोग किया जा रहा है। श्रद्धालु 30×7.5 मीटर की विशाल स्क्रीन पर भगवान शिव की गाथा देखेंगे, जिसमें 24 मिनट का शो शामिल होगा।
Mahakal Lok Light And Sound Show: रुद्रसागर में म्यूजिकल फाउंटेन की खास व्यवस्था की जा रही है, जिसमें पानी की बौछारों पर भगवान शिव से जुड़ी इमेजेस उभरेंगी और साथ ही शिव तांडव, शिव स्तुति और महाकाल की गाथा सुनाई देगी। श्रद्धालुओं को भव्य और दिव्य अनुभव देने के लिए 40 लोगों की टीम इस इंस्टॉलेशन पर कार्य कर रही है।