School director brutally beat the child: उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में निजी स्कूल संचालक का अमानवीय चेहरा सामने आया है। नई खेड़ी गांव में स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल में एक छात्र की स्कूल संचालक ने बेरहमी से पिटाई कर दी। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल संचालक तरुण कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
School director brutally beat the child: मामला उज्जैन के नई खेड़ी गांव में स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल का है। बच्चे की स्केल से पिटाई की गई। जिससे उसके हाथ और पैर में चोट के निशान है। साथ ही स्कूल संचालक ने बच्चे के हाथ-पैर तोड़ने की धमकी भी दी। छात्र ग्राम बड़वई का रहने वाला है। पिता की शिकायत पर भैरवगढ़ थाना पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें- तो 2 साल बढ़ जाएगी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र! हाईकोर्ट ने राज्य शासन को दिए निर्देश
ये भी पढ़ें- समारोह के दौरान IAS ने छूए चपरासी के पैर, साथ खड़े अधिकारी रह गए दंग, जानें क्या है माजरा