Ujjain Latest News: संत सुमनानंद गिरी महाराज को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पत्र भेजकर कहा- ‘तुम बार-बार नबी की तौहीन..’

Ujjain Latest News: संत सुमनानंद गिरी महाराज को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पत्र भेजकर कहा- 'तुम बार-बार नबी की तौहीन..'

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 10:55 AM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 10:56 AM IST

Ujjain Latest News: उज्जैन। उज्जैन में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॅा.सुमनानंद गिरि महाराज के ऊपर धमकियों का सिलसिला जारी है। आज एक बार फिर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने पत्र भेजकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

Read More: MP Top News Today in Hindi : सदन में होगी खाद संकट पर चर्चा.. इंदौर में छात्रों का प्रदर्शन जारी, भोपाल में IT का छापा.. यहां देखें MP की बड़ी खबरें 

यह पूरा मामला चिमनगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से महामंडलेश्वर के पास धमकी भरा पत्र आया है, जिसमें उर्दू में लिखा है तुम बार-बार नबी की तौहीन करते हो। इस धमकी के बाद संत सुमनानंद गिरि महाराज ने सरकार और उज्जैन पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

Read More: EPFO Higher Pension Latest Update: ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी.. अब हायर पेंशन के ल‍िए इस दिन तक अपलोड कर सकेंगे वेज ड‍िटेल्‍स 

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब महामंडलेश्वर डॅा.सुमनानंद गिरि महाराज को धमकी मिली हो। इसे पहले भी उन्हे उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक धमकी भरा पत्र आया था, जिसमें उनके विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। साथ ही अंतिम पंक्ति में लिखा था कि गुस्ताखे रसूल की एक सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा। बता दें सुमनानंद गिरि कुछ दिन पहले कुछ लोगों की सनातन धर्म में वापसी करा चुके हैं। इसके बाद से उन्हें धमकी मिलने का दौर जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि को धमकी किसने दी है?

महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरि को धमकी भरा पत्र उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से भेजा गया है। फिलहाल आरोपी की पहचान की जांच जारी है।

धमकी भरे पत्र में क्या लिखा है?

पत्र में उर्दू में लिखा गया है कि “तुम बार-बार नबी की तौहीन करते हो” और जान से मारने की धमकी दी गई है।

क्या महामंडलेश्वर को पहले भी धमकियां मिली हैं?

जी हां, महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि को पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक धमकी भरा पत्र आया था, जिसमें गुस्ताखे रसूल की एक सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा लिखा था।