Protest Against Rap Song: महाकाल के पुजारियों ने इस रैप सांग का किया विरोध, कहा- अश्लील गाने से हटाए महादेव का नाम, नहीं तो…

Mahakal priests protest against rap song Galat Karma Kare रैपर सॉन्ग - गलत करम करें पर महाकाल मंदिर पुजारी एवं पुजारी महासंघ ने ली आपत्ति

  •  
  • Publish Date - December 29, 2023 / 04:59 PM IST,
    Updated On - December 29, 2023 / 04:59 PM IST

Mahakal priests protest against rap song Galat Karma Kare: उज्जैन। रैपर पैंथर और रागा के करीब 3 मिनट के सॉन्ग में अश्लील गालियों के साथ बाबा महाकाल का नाम लेने पर महाकाल मंदिर के पुजारी और पुजारी महासंघ ने आपत्ति ली है। महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि हिंदू विरोधी हर बार सनातन को फिल्मों एवं गानों के रूप में ठेस पहुंचाते हैं। रैप सॉन्ग “गलत करम करें” इसमें भी वह महाकाल का नाम लेकर सनातन को ठेस पहुंचाई है।

Mahakal priests protest against rap song Galat Karma Kare: इस मामले में श्री शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि लेखक और सिंगर सॉन्ग में से बाबा महाकाल का नाम नहीं हटाते हैं, और माफी नहीं मांगते हैं तो इसका खुलकर विरोध किया जाएगा। इससे पहले भी महेश पुजारी OMG 2 को लेकर विरोध कर चुके हैं। इतना ही नहीं महाकाल मंदिर के पुजारी एवं पुजारी महासंघ ने इस गांने पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी से सनातन के लिए कानून बनाने की मांग की है। इस दौरान उन्होंन कहा कि महाकाल मंदिर देश के लोगों की आस्था का केंद्र है।

ये भी पढ़ें- New Year resolutions 2024: नए साल की शुरूआत करें नये संकल्पों के साथ, खुद से करें ऐसे वादे जो हो पूरे

ये भी पढ़ें- Snoring Remedies: अगर आप भी हैं खर्राटों से परेशान, तो अपनाएं ये उपाय और करें खर्राटों से बाय-बाय, जानिए कैसे

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें