कवि कुमार विश्वास का विवादित बयान! आरएसएस को बताया अनपढ़, वामपंथी को लेकर कही ये बड़ी बात

kumar vishwas on RSS राम कथा के दौरान कुमार विश्वास ने दिया आपत्तिजनक बयान आरएसएस को बताया अनपढ़, वामपंथी की तुलना की कुपड़ो से

  •  
  • Publish Date - February 22, 2023 / 01:37 PM IST,
    Updated On - February 22, 2023 / 02:08 PM IST

kumar vishwas on RSS: उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में रामकथा करने पहुंचे मशहूर कवि कुमार विश्वास ने आरएसएस को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। कुमार विश्वास ने बजट पर बात करते-करते यह बात कही। उनकी बात सुनकर सभा में मौजूद लोग हंस दिए और तालियां बजाईं। विश्वास ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ कहा है।

राम कथा के दौरान दिया बयान

kumar vishwas on RSS: उज्जैन यूनिवर्सिटी में विक्रमोत्सव कार्यक्रम के तह 21 से 23 फरवरी तक रामकथा का आयोजन किया गया है। इस दौरान उन्होंने ये बयान दिया। विश्वास का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि 3-4 साल पहले जब बजट आने वासा था तब एक संघ के आदमी ने मुझसे बजट के बारे पूछा तो उसका जबाव देते हुए कुमार ने कहा कि

विश्वास ने कहा-

kumar vishwas on RSS: “तुमने तो रामराज्य की सरकार बनाई है तो रामराज्य वाला बजट आना चाहिए, तो वो बोला रामराज्य में कहां बजट होता था। मैंने कहा- समस्या तुम्हारी यही है कि वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो। इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है। एक वामपंथी है वो कुपढ़ हैं, उन्होंने पढ़ा सब है, लेकिन गलत पढ़ा है, और एक ये वाले हैं जिन्होंने पढ़ा ही नहीं है। ये सिर्फ बोलते हैं हमारे वेदों में, देखे नहीं है कैसे है, भाई पढ़ भी लो।”

ये भी पढ़ें- कुबरेश्वर धाम में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव में पुलिस जवान की मौत, ड्यूटी के दौरान पड़ा दिल का दौरा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें