Karnataka Deputy Chief Minister DK Shivakumar participated in Bhasmarti
उज्जैन। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार उज्जैन पहुंचे। इस दौरान काल भैरव मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन भी किए। रात्रि विश्राम कर उपमुख्यमंत्री रविवार सुबह भस्म आरती में भी शामिल हुए और प्रतिदिन बाबा महाकाल की होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए और फिर इंदौर के लिए रवाना हो गए।
मीडिया से चर्चा में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बयान देते हुए कहा है कि जिस तरह से मध्यप्रदेश में ऑपरेशन लोटस के माध्यम से आम जनता द्वारा अपना वोट देकर चुनी हुई सरकार को गिराया गया, ठीक उसी तरह से कर्नाटक में भी ऑपरेशन लोटस चलाकर सरकार को गिराया गया था। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से सभी विपक्षी पार्टी खुशी हुई है। यह एक संदेश भी है कि दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है सब संभव है। जनता ने जिस पार्टी को अपना वोट देकर चुना था उसे ऑपरेशन लोटस के माध्यम से गिरा दिया गया था। ठीक इसी तरह से कर्नाटक में भी सरकार को गिरा दिया गया था, लेकिन यह डबल इंजन की सरकार राष्ट्रीय स्तर पर फेल हो चुकी है। आम जनता विकास के लिए परिवर्तन चाहती है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदुत्व मंदिर और भगवान , बीजेपी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है। सभी धर्म के लोग यह चाहते हैं कि कोई भी राजनीतिक पार्टी उनके धर्म में हस्तक्षेप ना करें। मेरा या किसी और का पोजीशन से समझौता मायने नहीं रखता है आम जनता मायने रखती है। हमने जो उनसे वादे किए हैं उसे पूरा करना मायने रखता है। मध्य प्रदेश की जनता यहां की भ्रष्ट सरकार से परेशान हो चुकी है। आम जनता को उनकी इनकम डबल करने के वादे किए गए, लेकिन कुछ नहीं हुआ पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं। IBC24 से इंद्रेश सूर्यवंशी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आंबेडकर पर टिप्पणी के लिए माफी मांगें अमित शाह :…
11 hours ago