उज्जैन। Jaya Prada Visit Ujjain: जीवन में सही मार्ग दिखाने वाले और अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश तक लाने वाले गुरुओं के प्रति आभार जताने के लिए हर साल आषाढ़ पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। वहीं आज देश भर में गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही है। गुरू पूर्णिमा के इस त्यौहार को व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं, क्योंकि इस दिन को महाभारत, पुराणों और वेदों के रचयिता, महर्षि व्यास के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं इस खास अवसर पर आज अभिनेत्री जया प्रदा ने विश्व प्रसिध्द महाकालेश्व मंदिर पहुंची जहां उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर दर्शन किए।
जया प्रदा ने नंदी हॉल से भगवान का पूजन और अभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही। जया प्रदा बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के बाद नंदी हॉल में बैठकर भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखाई दी।
Jaya Prada Visit Ujjain: इस दौरान उन्होंने जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया। इसके बाद अभिनेत्री जयाप्रदा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मैं यहां बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई हूं। उन्होनें ने बताया कि, मैं जब भी इंदौर आती हूं तो यहां शीश झुकाने जरूर आती हूं। यहां आने से सब कुछ शुभ होता है। मेरी आस्था है कि भगवान शिव हमेशा साथ रहेंगे।
#WATCH उज्जैन: भाजपा नेता और अभिनेत्री जया प्रदा ने कहा, “आज गुरु पुर्णिमा के अवसर पर मैं यहां दर्शन आई हूं, मैं जब भी इंदौर आती हूं तो यहां शीश झुकाने ज़रूर आती हूं। मेरी आस्था है और भगवान शिव हमेशा साथ रहेंगे।” https://t.co/zcj5qXfcz1 pic.twitter.com/B6zSkYqrKE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024
Face To Face MP: खाद या गले की फांस? टूटी…
11 hours agoमप्र: आदिवासियों की भीली बोली में भी सुना जा सकेगा…
11 hours ago