उज्जैन: महाकाल लोक बनने के बाद इंदौर-उज्जैन हाईवे पर यातायात के दबाव में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। 2028 में हाेने वाले सिंहस्थ सहित अगले 20 साल के ट्रैफिक लोड को ध्यान में रखते हुए मोहन सरकार ने इस मार्ग को सिक्स लेन में बदलने का फैसला किया हैं। इस अपग्रेडेशन के लिए डीपीआर भी मंगाया हैं। उम्मीद जताई जा रही हैं कि जल्द ही काम की शुरुआत कर दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरा मार्ग हेरिटेज थीम पर बनेगा। यानि से गुजरने वालों को महाकाल से जुड़ी झलकियां भी देखने को मिलेंगी। बताया जा रहा हैं कि नए सिक्स लेन की लागत करीब 1400 करोड़ रुपये होगी। वही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के बाद इसमें इजाफा भी हो सकता हैं। माना जा रहा हैं कि यह सिक्स लेन इस हिसाब से तैयार कराया जायेगा कि आने वाले 20 साल बाद भी इसे 8 लेन करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
सीएम मोहन यादव से मिले फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के…
12 hours ago