Police Holi in Ujjain: होली मिलन समारोह! सीएम डॉ. मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों के साथ खेली फाग, जमकर उड़ाई गुलाल

Police Holi in Ujjain: होली मिलन समारोह! सीएम डॉ. मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों के साथ खेली फाग, जमकर उड़ाई गुलाल |

  •  
  • Publish Date - March 15, 2025 / 01:31 PM IST,
    Updated On - March 15, 2025 / 01:31 PM IST
Police Holi in Ujjain | Source : IBC24

Police Holi in Ujjain | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • उज्जैन में पुलिस होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों के साथ फूलों की होली खेली।
  • मुख्यमंत्री ने वाटर कैनन के माध्यम से होली का आनंद लिया।

इंद्रेश सूर्यवंशी/उज्जैन। Police Holi in Ujjain: होली के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दो दिवसीय प्रवास पर उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने देवास रोड स्थित पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस होली मिलन समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ फूलों की होली खेली और उन पर पुष्प वर्षा की। मुख्यमंत्री ने वाटर कैनन के माध्यम से होली का आनंद लिया और पुलिसकर्मियों के साथ हर्षोल्लास से पर्व मनाया। इस कार्यक्रम में उज्जैन जिले के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे, जिन्होंने गुलाल उड़ाकर, नाच-गाकर इस उत्सव को मनाया।

read more: Pandit Pradeep Mishra on Akbaruddin Owaisi: अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा का पलटवार, कहा- ‘ये पाकिस्तान नहीं है जो आपको सहन करेंगे’ 

पुलिसकर्मियों की ड्यूटी और भर्तियों पर बोले मुख्यमंत्री मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पुलिसकर्मी 48 घंटे की कठोर ड्यूटी के बाद भी पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। उन्होंने कहा, “वे भी इंसान हैं, उनकी भी भावनाएं होती हैं। इसलिए उनके उत्साहवर्धन के लिए मैं इस कार्यक्रम में शामिल हुआ।”

मुख्यमंत्री ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर कहा कि आरक्षक, सब-इंस्पेक्टर और अन्य विभागीय पदों पर भर्ती में आ रही विसंगतियों को दूर किया जा रहा है, और धीरे-धीरे सभी पदों पर भर्ती पूरी की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी भावना है कि सभी पुलिसकर्मियों के पास अपना निजी मकान हो। इसके लिए जल्द ही कार्ययोजना तैयार की जाएगी। पुलिसकर्मियों के बीच इस तरह के आयोजन से संबंधों में मजबूती आती है और उनका मनोबल बढ़ता है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान उज्जैन पुलिस की कठिन ड्यूटी और सेवा भावना की भी सराहना की।

1. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में पुलिस होली मिलन समारोह में क्या किया?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के पुलिस होली मिलन समारोह में पुलिसकर्मियों के साथ फूलों की होली खेली और पुष्प वर्षा की। उन्होंने वाटर कैनन के माध्यम से भी होली का आनंद लिया और पुलिसकर्मियों के साथ खुशी से इस पर्व को मनाया।

2. पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के बारे में मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पुलिसकर्मी 48 घंटे की कठिन ड्यूटी के बाद भी अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों की भावनाओं को समझते हुए उनकी उत्साहवर्धन के लिए वह इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

3. पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री ने क्या बयान दिया?

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग में आरक्षक, सब-इंस्पेक्टर और अन्य विभागीय पदों की भर्ती में आ रही विसंगतियों को दूर किया जा रहा है और सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया को धीरे-धीरे पूरा किया जाएगा।

4. मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के लिए क्या कार्य योजना की घोषणा की?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि उनकी भावना है कि सभी पुलिसकर्मियों के पास अपना निजी मकान हो, और इसके लिए जल्द ही एक कार्य योजना तैयार की जाएगी।

5. पुलिस होली मिलन समारोह में कौन लोग मौजूद थे?

इस कार्यक्रम में उज्जैन जिले के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे, जिन्होंने मिलकर गुलाल उड़ाकर और नाच-गाकर होली का जश्न मनाया।