उज्जैन: CM Mohan Yadav Statement लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरणों का मतदान संपन्न होने के बाद आज चौथे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। चौथे चरण के लिए भारत के 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। सुबह से ही वोटिंग शुरू हो चुकी है और लोग घरों से निकलकर अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं। चौथे चरण में मध्यप्रदेश की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। लोकतंत्र के इस पर्व पर सीएम मोहन यादव ने भी आज उज्जैन में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद सीएम यादव ने IBC 24 से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।
CM Mohan Yadav Statement सीएम मोहन यादव ने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मालवा निमाड़ पहले से तय कर चुका है और पूरा देश बीजेपी के साथ है। पूरा देश पीएम मोदी और बीजेपी की विजय यात्रा में शामिल है। उन्होंने इंदौर लोकसभा में कांग्रेस द्वारा नोटा का प्रचार करने को लेकर कहा कि यह कांग्रेस की हताशा, निराशा और घोर कलुषित मानसिकता का परिचायक है। उपलब्ध प्रत्याशी में पसंद नहीं आए तो आपको नोटा को चुनना चाहिए न कि नोटा को प्रत्याशी बनाना चाहिए यह कांग्रेस की अभी तक की राजनीतिक यात्रा का सबसे ढलान वाला पड़ाव है।
वहीं, मणिशंकर अय्यर के बयान पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान हमेशा कांग्रेस का प्रिय रहा है, उन्हीं के कारण से तो पाकिस्तान आतंकवादी घटनाएं करता था। बीजेपी की सरकार आई तो क्यों घटनाएं बंद हो गई? कांग्रेस की पाकिस्तान परस्त मानसिकता के कारण देश ने कीमत चुकाई। कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए। भारत का बंटवारा हुआ था, भारत-पाकिस्तान अलग हुए थे यह पाप भी कांग्रेस ने किया था।
Morena Fraud News: फिक्स रिटर्न का लालच देकर 900 से…
17 hours ago