उज्जैन।Ujjain News: नववर्ष को लेकर कलेक्टर एसपी ने अधिकारियों की बैठक ली। नववर्ष में लगातार महाकाल मंदिर में बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या इसको लेकर बैठक आयोजित कलेक्टर ने कहा कि इस बार महाकाल में अलग से घूमने की व्यवस्था रहेगी। बता दें कि उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि नव वर्ष में भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं इस संबंध में बैठक आयोजित की गई थी।
बढाई जाएगी पार्किंग व्यवस्था
वहीं 1 जनवरी के दिन लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है जिसको लेकर प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा की गई श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई दिक्कत ना आए इसको लेकर चर्चा की गई है। व्यापक स्तर पर तैयारी की जाएगी इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही पार्किंग स्थल भी बढ़ाए जाएंगे। शिवरात्रि पर जिस प्रकार की व्यवस्था की गई थी ठीक उसी प्रकार की व्यवस्था की जाएगी साथ ही श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा भी रहेगी 50 से 60 बस की सुविधा रहेगी। जिसमें एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी श्रद्धालु तय करेंगे। वहीं वीआईपी दर्शन की व्यवस्था अलग रहेगी और आम श्रद्धालु के दर्शन की व्यवस्था अलग रहेगी।
Ujjain News: टनल की व्यवस्था भी रहेगी, जिसमें 6 टनल बनाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हो सके। चलित भस्म आरती की व्यवस्था रहेगी साथ ही कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि इस बार महाकाल लोक को बंद नहीं किया जाएगा। बल्कि अलग से श्रद्धालु घूम सकेंगे। महाकाल लोक एसपी सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1000 से अधिक का पुलिस बल तैनात रहेगा साथ सीसीटीवी कैमरे से की सुरक्षा की निगरानी जाएगी।