CM Sai Visit Ujjain: सावन के आखिरी सोमवार में बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे CM विष्णु देव साय, सहपरिवार दर्शन कर प्रदेशवासियों के लिए की मंगल कामना

CM Sai Visit Ujjain: सावन के आखिरी सोमवार में बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे CM विष्णु देव साय, सहपरिवार दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना

  •  
  • Publish Date - August 19, 2024 / 01:15 PM IST,
    Updated On - August 19, 2024 / 01:15 PM IST

उज्जैन। CM Sai Visit Ujjain: आज सावन के आखिरी सोमवार के साथ ही रक्षाबंधन का भी पर्व है। ऐसे में प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णु देव साय परिवार समेत उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने सहपरिवार बाबा महाकाल की पूजा- अर्चना कर दर्शन कर प्रदेशवासियों की मंगल कामना भी की। इस दौरान उनकी पत्नी कौशल्या साय और परिवार के लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दी।

Read More: Circle Mehndi Design: हर किसी के हाथों में जचते हैं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, कम समय में फटाफट लगाएं 

दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव से आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। महाकाल के दर्शन करने के बाद वह उज्जैन में प्रदेश के सीएम डॉ मोहन याव से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह दोपहर को छत्तीसगढ़ वापिस लौटेंगे। इस दौरान उन्होंने आईबीसी 24 से खास बातचीत के दौरान कहा कि, सावन का अंतिम सोमवार है, बाबा महाकाल की पूजा करने आए हैं। वे छत्तीसगढ़ वासियों की मंगल कामना के लिए करेंगे बाबा महाकाल से प्रार्थना करेगें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश आए हैं तो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को राखी की शुभकामनाएं।

Read More: PM Modi Celebrate Rakhi with Students: रक्षाबंधन पर सामने आई मनमोहक तस्वीर, स्कूली बच्चों ने पीएम मोदी को मिठाई खिलाकर बांधी राखी 

 CM Sai Visit Ujjain: बता दें कि, आज सावन का आखिरी सोमवार है। ऐसे में सुबह से ही महाकाल मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। वहीं आज महाकाल की सवारी भी निकाली जाएगी जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही भोलेनाथ की भक्ति में डूबो भक्तों ने भोल बम के जयकारें भी लगाए।

 


 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp