BJP Leader Murder in Ujjain: 'उज्जैन की घटना दुखद एवं निंदनीय...', सीएम मोहन यादव ने भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या पर जताया शोक |CM Mohan Yadav tweet on Ujjain BJP leader murdered

BJP Leader Murder in Ujjain: ‘उज्जैन की घटना दुखद एवं निंदनीय…’, सीएम मोहन यादव ने भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या पर जताया शोक

सीएम मोहन यादव ने भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या पर जताया शोक CM Mohan Yadav tweet on Ujjain BJP leader murdered

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2024 / 11:54 PM IST
,
Published Date: January 27, 2024 11:51 pm IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने उज्जैन में हुई भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त किया है। सीएम मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, कि उज्जैन जिले में भाजपा नेता रामनिवास जी एवं उनकी पत्नी मुन्नीबाई जी के साथ हुई घटना अत्‍यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मैं बाबा महाकाल से यही प्रार्थना करता हूं कि वे दोनों दिवंगत पुण्यात्माओं को मोक्ष प्रदान करें एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें।

Read More: #SarkaronIBC24: बिहार में हो गया खेला…! कल राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे CM नीतीश कुमार : सूत्र 

सीएम ने आगे कहा, कि समाज में घटित ऐसी किसी भी प्रकार की घटना अत्‍यंत निंदनीय है, ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। घटना की जानकारी लेते हुए मैंने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आरोपी कोई भी हों, बख्शे नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव के निर्देश के पालन में पुलिस द्वारा घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल बनाया गया है। आरोपियों की खोज करने के लिए पुलिस द्वारा इनाम भी घोषित किया गया है।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: दर्द-ए-वसूली! MP में ट्रक ड्राइवरों से लूट! वसूली पर क्यों नहीं लग रही लगाम  

दरअसल, 26 जनवरी की रात उज्जैन जिले के देवास रोड स्थित ग्राम पिपलोदा के पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई शुक्रवार रात घर में थे। अचानक लूट की नीयत से कुछ लोग घर में घुसे और रामनिवास और उसकी पत्नी की हथियारधारी बदमाशों ने हत्या कर दी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers