उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने उज्जैन में हुई भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त किया है। सीएम मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, कि उज्जैन जिले में भाजपा नेता रामनिवास जी एवं उनकी पत्नी मुन्नीबाई जी के साथ हुई घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मैं बाबा महाकाल से यही प्रार्थना करता हूं कि वे दोनों दिवंगत पुण्यात्माओं को मोक्ष प्रदान करें एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें।
सीएम ने आगे कहा, कि समाज में घटित ऐसी किसी भी प्रकार की घटना अत्यंत निंदनीय है, ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। घटना की जानकारी लेते हुए मैंने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आरोपी कोई भी हों, बख्शे नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव के निर्देश के पालन में पुलिस द्वारा घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल बनाया गया है। आरोपियों की खोज करने के लिए पुलिस द्वारा इनाम भी घोषित किया गया है।
दरअसल, 26 जनवरी की रात उज्जैन जिले के देवास रोड स्थित ग्राम पिपलोदा के पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई शुक्रवार रात घर में थे। अचानक लूट की नीयत से कुछ लोग घर में घुसे और रामनिवास और उसकी पत्नी की हथियारधारी बदमाशों ने हत्या कर दी।
उज्जैन जिले में भाजपा नेता श्री रामनिवास जी एवं उनकी पत्नी श्रीमती मुन्नीबाई जी के साथ हुई घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
मैं बाबा महाकाल से यही प्रार्थना करता हूं कि वे दोनों दिवंगत पुण्यात्माओं को मोक्ष प्रदान करें एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें।…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 27, 2024
Shajapur News : कुएं में पड़ा मिला मां बेटी का…
4 hours agoShajapur News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से…
7 hours ago