Damru World Record in Ujjain: उज्जैन। आज सावन का तीसरा सोमवार है, इस शुभ अवसर पर बाबा महाकाल की नगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। ज्यूरिडिकेटर ऋषिनाथ ने ऐलान करते हुए गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उज्जैन का नाम दर्ज कर दिया है। बता दें कि उज्जैन में डमरू वादन का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है। सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर 1500 डमरू वादकों ने भस्मआरती की धुन पर प्रस्तुति दी। वहीं, इस पर सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में विश्व रिकार्ड बनने पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, ‘गूंज उठी धरती, गूंज उठा आसमान, 1500 डमरूओं के नाद से, अवंतिका नगरी ने रचा विश्व कीर्तिमान। बाबा महाकाल की नगरी को डमरू की नाद से गुंजायमान करने की एक इच्छा आज साकार हो गई।
सीएम ने आगे लिखा की आज पवित्र श्रावण के तीसरे सोमवार को जब भस्म आरती की धुन पर डमरू वादन कर उज्जैन ने “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में अपना नाम दर्ज कराया, तो इस अद्भुत एवं अलौकिक अनुभूति को शब्दों में बांधना बहुत मुश्किल हो गया। बाबा महाकाल हम सभी पर इसी तरह अपनी कृपा बनाए रखें। बाबा महाकाल के समस्त भक्तों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई। ।। ॐ नमः पार्वती पतये, हर हर महादेव ।।
गूंज उठी धरती, गूंज उठा आसमान
1500 डमरूओं के नाद से, अवंतिका नगरी ने रचा विश्व कीर्तिमान….बाबा महाकाल की नगरी को डमरू की नाद से गुंजायमान करने की एक इच्छा आज साकार हो गई। आज पवित्र श्रावण के तीसरे सोमवार को जब भस्म आरती की धुन पर डमरू वादन कर उज्जैन ने “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड… pic.twitter.com/7froap7R3K
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 5, 2024