उज्जैन: चाइल्ड पोर्नग्राफी का मामला तेजी से भारत में बढ़ रहा है। क्राइम करने वाले अब इस ओर शिफ्ट हो रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन भी इसके लिए तैयार है। आज रविवार 4 सितंबर को एक ऐसे ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। स्टेट साइबर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चाइल्ड पॉर्नोग्राफी और एडल्ट वीडियो अलग-अलग वेबसाइट से डाउनलोड कर फेसबुक पर पोस्ट करता था। अपलोड करने के बाद वीडियो अपने मोबाइल से डिलीट कर देता था।
अमेरिका से मिली सूचना
आरोपी फेसबुक पर वीडियो डा कर फेसबुक आईडी को डीएक्टिवेट कर देता था। अमेरिका से भारत सरकार के MHA में सूचना मिली थी कि, अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेक फेसबुक अकाउंट के माध्यम से चाइल्ड पोर्नोग्राफी और एडल्ट वीडियो अपलोड कर वायरल किया जा रहा है। सूचना के आधार पर राज्य साइबर सेल को MHA ने जानकारी दी थी। करीब 2 वर्ष के बाद उज्जैन के मक्सी रोड से आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में बताई ये बात
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनलों से चाइल्ड पॉर्न और एडल्ट पॉर्न वीडियो सीधे फेक फेसबुक अकाउंट से अपलोड कर वायरल करता था..बिना डाउनलोड किए इससे आरोपी अपनी पहचान छुपाकर रख पाता था।
Read More:शिक्षक दिवस पर टीचर्स को भेजे ये मैसेज, जिससे गुरूजी हो जाएंगे खुश